Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक कर्मचारियों ने किया 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला

बैंक कर्मचारियों ने किया 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला

बैंक कर्मचारी संघों के एक साझा मंच ने सरकार के बैंकिंग सुधारों के खिलाफ 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 12, 2016 20:54 IST
बैंक कर्मचारियों ने किया 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला
बैंक कर्मचारियों ने किया 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला

वडौदरा। बैंक कर्मचारी संघों के एक साझा मंच ने सरकार के बैंकिंग सुधारों के खिलाफ 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने यहां जारी बयान में कहा कि युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के सदस्यों में 10 लाख की संख्या में बैंक अधिकारी और कर्मवारी शामिल हैं जो 29 अगस्त को हड़ताल पर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कल हैदराबाद में हुई यूएफबीयू की बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, चूंकि सरकार का सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) के बैंकों को कम करने, पीएसयू बैंकों को अपर्याप्त पूंजी, बैंकों के आपस में विलय, निजी क्षेत्र को बैंक के अधिक लाइसेंस जारी करने, आईडीबीआई बैंक के निजीकरण और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अधिक निजी पूंजी को अनुमति देने जैसे सुधारात्मक उपायों के साथ आगे बढ़ने का प्रस्ताव करती है, इसलिए यूएफबीयू ने अपना विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- Once Again Strike: प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ 25 मई को हड़ताल करेंगे बैंक कर्मचारी, संसद के सामने देंगे धरना

उन्होंने कहा कि निगमित कंपनियों का पक्ष लेने वाले ये सुधारात्मक उपाय तब किए जा रहे हैं जब बैंकों के 10,000 अरब रुपए के ऋण की वसूली नहीं हो पा रही है और इनमें से अधिकांश कंपनियों पर बकाया है। चूक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने प्रश्न किया कि सरकार और रिजर्व बैंक उन 7,000 की संख्या में जानबूझ कर चूक करने वालों के नाम प्रकाशित क्यों नहीं करती जिनपर करीब 60,000 करोड़ रुपए का बकाया है।

यह भी पढ़ें- बैंकों के जल्‍द आएंगे अच्‍छे दिन, अगले महीने से बढ़ सकती हैं लोन डिमांड

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement