Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good News: सोमवार को खुले रहेंगे बैंक, आफिसर्स यूनियन ने प्रस्तावित हड़ताल वापस ली

Good News: सोमवार को खुले रहेंगे बैंक, आफिसर्स यूनियन ने प्रस्तावित हड़ताल वापस ली

सोमवार को बैंक आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों के एक वर्ग ने 29 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: February 28, 2016 19:30 IST
Good News: सोमवार को खुले रहेंगे बैंक, आफिसर्स यूनियन ने प्रस्तावित हड़ताल वापस ली- India TV Paisa
Good News: सोमवार को खुले रहेंगे बैंक, आफिसर्स यूनियन ने प्रस्तावित हड़ताल वापस ली

नयी दिल्ली। सोमवार को बैंक आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों के एक वर्ग ने 29 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। जिसके चलते बैंक शाखाओं में कल सामान्य कामकाज होगा। दरअसल बैंक यूनियन ने धनलक्ष्मी बैंक आफिसर्स आर्गेनाइजेशन के महासचिव पी वी मोहनन की बर्खास्तगी के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया गया था।

यह भी पढ़ें- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें बढ़ा सकती हैं सरकार की मुश्किलें, बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा

इसलिए टाल दी हड़ताल

ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन एआईबीओसी: के महासचिव हविंदर सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा, धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंधन ने मोहनन की बहाली के मामले पर अनुकूल तरीके से विचार करने का फैसला किया है। ऐसे में हमने हड़ताल टालने का फैसला किया है। धनलक्ष्मी बैंक पुरानी पीढ़ी का निजी क्षेत्र का बैंक है जो केरल में स्थित है।

यह भी पढ़ें- New Technology: भूल जाइए डेबिट कार्ड अब स्‍मार्टफोन की मदद से निकाल सकेंगे ATM से पैसे

एसबीआई सहित सभी बैंक थे हड़ताल में शामिल

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों द्वारा बुलाई गई हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित दूसरे प्रमुख बैंकों के कर्मचारियों ने शामिल होने पर सहमति दी थी। इस दिन सबसे बड़ी समस्‍या यह भी थी कि इसी दिन वित्त मंत्री अरुण जेटली साल 2016-17 का आम बजट भी पेश करेंगे। ऐसे में हड़ताल के चलते मुश्किल बढ़ सकती थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement