Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित करेगा बैंक ऑफ इंडिया

सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित करेगा बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया सरकार को 1,338 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर तरजीही आधार पर जारी करेगा। आम बैठक 30 अगस्त को होगी, जिसमें इस मुद्दे पर शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 30, 2016 19:31 IST
Paisa Quick: सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित करेगा बैंक ऑफ इंडिया- India TV Paisa
Paisa Quick: सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित करेगा बैंक ऑफ इंडिया

नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया सरकार को 1,338 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर तरजीही आधार पर जारी करेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसकी विशेष आम बैठक 30 अगस्त को होगी, जिसमें वह इस मुद्दे पर शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।

बैंक ने बीएसई को सूचित किया है उसकी सरकार को 12,06,60,113 शेयर तरजीही आधार पर जारी करने की योजना है। सरकार को ये शेयर बैंक में पूंजी लगाने के लिए जारी किए जा रहे हैं।

डूबा कर्ज बढ़ा, बैंक ऑफ इंडिया को चौथी तिमाही में 3,587 करोड़ रुपए का घाटा

पीएनबी गिल्‍ट्स को 19 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ 

पंजाब नेशनल बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी पीएनबी गिल्‍ट्स को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 19.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 32.41 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि पीएनबी गिल्ट सरकारी प्रतिभूति बाजार में एक प्रमुख प्राथमिक डीलर है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 38.2 फीसदी बढ़कर 97.98 करोड़ रुपए हो गई।

फोर्स मोटर्स का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ा 

फोर्स मोटर्स का शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 46.11 फीसदी बढ़कर 51.46 करोड़ रुपए हो गया। फोर्स मोटर्स ने बीएसई को सूचित किया है कि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 35.22 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 18.99 फीसदी बढ़कर 854.1 करोड़ रुपए रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement