Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना संकट के बीच घर बैठें निपटायें बैंक के सभी जरूरी काम, बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किये ये खास फोन नंबर

कोरोना संकट के बीच घर बैठें निपटायें बैंक के सभी जरूरी काम, बैंक ऑफ बड़ौदा ने जारी किये ये खास फोन नंबर

कोरोना संकट के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट के जरिये कई नंबर जारी किये हैं, जिस पर मिस्ड कॉल की मदद से या व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सेवायें पायी जा सकती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: May 11, 2021 15:58 IST
घर बैठे बैकिंग सेवाओं...- India TV Paisa
Photo:PTI

घर बैठे बैकिंग सेवाओं के लिए नंबर जारी

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सेवाओं पर असर डाले बिना ग्राहकों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिये बैंक लगातार नये कदम उठा रहे हैं। अधिकांश बैंक अब इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग पर फोकस कर रहे हैं जिससे लोग अपने घरों की सुरक्षित सीमा में रहते हुए बैंकिंग का काम निपटा सकें। इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज कई अहम नंबर जारी किये हैं, जिसकी मदद से लोग घर बैठे अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो इन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जानिये कौन से हैं ये नंबर

  1. अपने खाते की शेष राशि जानने के लिए 8468001111 पर मिस्ड कॉल दें। 
  2. अपने खाते के पिछले 5 लेनदेन जानने के लिए 8468001122 पर मिस्ड कॉल दें।
  3. इसके साथ ही बैंक के ग्राहक टोल फ्री नंबर 18002584455 और 18001024455 पर कॉल कर भी बैंकिंग सेवाएं पा सकते हैं।
  4. ग्राहक व्हाट्सएप नंबर 8433888777 के जरिये भी सेवाएं पा सकते हैं।

व्हाट्सएप के जरिये कौन सी सेवायें पा सकते हैं बैंक के ग्राहक

  1. शेष राशि पूछताछ
  2. डेबिट कार्ड ब्ल़ॉक करना
  3. मिनी स्टेटमेंट
  4. बैंकिंग उत्पादों की जानकारी
  5. चेक बुक के लिये अनुरोध
  6. ब्याज दर और सेवायें
  7. चेक की स्थिति
  8. अन्य सेवायें 

15G और 15H फॉर्म भी घर से ही बैठकर भरें 

इसके अलावा फॉर्म 15G और 15H को जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरुरत नहीं है. अब आसानी से घर पर बैठकर जमा किया जा सकता है. इसके लिए बैंक की ऐप BarodaMConnectPlus पर ये फॉर्म जमा कर दें. आपको बता दें कि फॉर्म 15G और 15H भर कर आप इनकम पर TDS कटौती से बच सकते हैं।
 
हाल में ही शुरू हुई है घर बैठे FD खाता खोलने की सुविधा
साथ ही बैंक के खाताधारकों को FD अकाउंट खुलवाने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। बैंक ने बीते महीने ही ये सैवा शुरू की है। ग्राहक बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए ही FD अकाउंट खो सकते हैं. कई सारे बैंक्स पहले ही ये सुविधा शुरू कर चुके हैं. आप बैंक के मोबाइल ऐप से BarodaMConnectPlus से एफडी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आपके पास ये ऐप नहीं है तो सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें.आपका सिर्फ ऐप में जाना है, खुद को रजिस्टर करना है और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को क्रिएट करना है। 

 

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच नौकरीपेशा लोगों के लिए आर्थिक मदद की सीमा बढ़ी, मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच Google Pay यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द शुरू हो सकती है ये खास सुविधा

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement