नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन के साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही का आखिरी महीना सितंबर शुरू होने वाला है। आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, साथ ही सितंबर में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं। सितंबर महीने में देश के विभिन्न हिस्सों के बैंक करीब 12 दिन बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक कोरोना संकट के चलते ग्राहकों को सलाह दे रहे हैं कि लोग बैंक कम आए, जरूरी काम हो तभी घर से निकलें। आप यहां लिस्ट में जान सकते हैं कि सितंबर में किस-किस दिन कहां बैंक बंद रहेंगे। इसके पहले आप अपना जरूरी काम निपटा लें, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जानिए सितंबर 2020 में किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 01 सितंबर, मंगलवार- तीसरा ओणम की वजह से केरल व जात्रा त्योहार की वजह से सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
- 02 सितंबर, बुधवार- गंगटोक, कोचि, केरल और तिरुअनंतपुरम में पंग ल्हाबसोल और श्री नारायण गुरु जयंती पर अवकाश रहने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 6 सितंबर, रविवार- रविवार का दिन होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
- 12 सितंबर- महीने का दूसरा शनिवार रहने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 13 सितंबर- रविवार का दिन होने की वजह से बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
- 17 सितंबर, गुरुवार- अगरतला, बेंगलुरु और कोलकाता समेत कुछ अन्य राज्यों में महालया अमास्या की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। साथ ही 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा भी है।
- 20 सितंबर- रविवार की वजह से बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
- 21 सितंबर, सोमवार- कोचि और तिरुअनंतपुरम में श्रीनारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 23 सितंबर, बुधवार- हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 26 सितंबर- महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 27 सितंबर- रविवार का दिन होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
- 28 सितंबर,सोमवार- सरदार भगत सिंह जयंती के कारण पंजाब में कई बैंकों में अवकाश रहेगा।
एटीएम से लेनदेन विकल्प हमेशा है मौजूद
हालांकि, बैंक बंद रहने के दौरान आप एटीएम से नकदी निकासी के साथ ही मोबाइल एप और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं अगर सितंबर महीने में आप किसी कार्यदिवस में बैंक में पैसे से जुड़ा कोई काम करना भूल भी गए तो कोई बात नहीं। अवकाश के दौरान भी नकदी की जरूरतों को आप एटीएम से पूरा कर सकते हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं अधिकांश लोग बैंकों में जाकर लेन-देन करने में विश्वास रखते हैं, इसलिए उन्हें बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानना आवश्यक है।