नई दिल्ली। वर्ष 2019 खत्म होने वाला है। दिसंबर में आपको कैश की कमी न हो इसके लिए आपको पहले से ही प्लान करना होगा। दरअसल, दिसंबर 2019 में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक में छुट्टियों के चलते एटीएम मशीन में भी कैश की किल्लत हो सकती है। आप भी जानिए कि आखिर दिसंबर 2019 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक। दिसंबर में 5 दिन रविवार (1,8,15,22,29) का अवकाश रहेगा, वहीं 14 दिसंबर (दूसरा शनिवार) और 28 दिसंबर (चौथा शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 26 दिसंबर को उत्तर-पूर्व के कुछ राज्यों में बॉक्सिंग डे को लेकर बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर दिसंबर में 9 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। लिहाजा आपको कैश की समस्या से न जूझना पड़े इसलिए आप पहले से ही सुविधानुसार कैश का इंतजाम कर सकते हैं।
दिसंबर 2019 में बैंक छुट्टी का विवरण
- 1 दिसंबर 2019- रविवार
- 8 दिसंबर 2019- रविवार
- 15 दिसंबर 2019- रविवार
- 22 दिसंबर 2019- रविवार
- 25 दिसंबर 2019- क्रिसमस
- 26 दिसंबर 2019- बॉक्सिंग डे
- 29 दिसंबर 2019- रविवार
नोट: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। साथ ही, आपको बता दें कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती हैं।