Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bank holidays April 2021: अप्रैल में बस 15 दिन खुलेंगे बैंक, जानिए कब-कब नहीं होगा काम

Bank holidays April 2021: अप्रैल में बस 15 दिन खुलेंगे बैंक, जानिए कब-कब नहीं होगा काम

अप्रैल महीने में कुल मिलाकर 9 अवकाश और 6 साप्ताहिक अवकाश पड़ रहे हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 30, 2021 18:05 IST
Bank holidays April 2021: Banks will open only 15 days in April
Photo:FILE PHOTO

Bank holidays April 2021: Banks will open only 15 days in April

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश कैलेंडर लिस्‍ट के अनुसार, अप्रैल, 2021 के दौरान विभिन्‍न अवसरों पर देश में बैंकिंग ऑपरेशन बंद रहेगा। अप्रैल महीने में बैंकों में कुल 15 दिन ही काम होगा। बाकी 15 दिन अवकाश के होंगे। हालांकि, यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि बैंकों में अवकाश की स्‍थिति अलग-अलग राज्‍य में भिन्‍न होती है। जरूरी नहीं है कि किसी अवकाश पर पूरे देश के बैंक बंद हो। यह राज्‍य और स्‍थान विशेष पर निर्भर करता है। बैंकिंग अवकाश उस विशिष्‍ट राज्‍य के त्‍योहार या विशेष अवसर पर भी निर्भर करती है।

अप्रैल महीने में कुल मिलाकर 9 अवकाश और 6 साप्‍ताहिक अवकाश पड़ रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अवकाश को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया है। ये वर्ग हैं हॉलीडे अंडर निगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍ट, हॉलीडे अंडर निगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍स एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक्‍स क्‍लोजिंग ऑफ अकाउंट्स।

1 अप्रैल : वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) के आरंभ में खाताबंदी के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

2 अप्रैल: गुडफ्राइडे का अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

4 अप्रैल: रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश।

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।

6 अप्रैल: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा।

10 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

11 अप्रैल: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

13 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/ तेलुगू नववर्ष दिवस/उगादी महोत्सव होने के कारण बैंकों का अवकाश होगा।

14 अप्रैल: बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के साथ-साथ तमिल नववर्ष दिवस/विशु/बीजू महोत्सव/चीरोबा/ बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश होगा।

15 अप्रैल: हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस बोहाग बिहू और सरहुल का अवकाश है।

16 अप्रैल: बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे।

18 अप्रैल: रविवार है।

21 अप्रैल: रामनवमी के अवकाश पर बैंक बंद रहेंगे।

24 अप्रैल: चौथा शनिवार है।

25 अप्रैल: रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

Cyrus Mistry को झटका, TATA SONS ने सुप्रीम कोर्ट में जीती कानूनी लड़ाई

बड़ी खबर: बच्‍चों को भी लगेगा Covid-19 का टीका, शुरू हुआ यहां ट्रायल

दिग्गज राकेश झुनझुनवाला ने बताया, इन शेयरों में निवेश करने से होगी पैसों की बारिश

Suez Canal में यातायात रुकने से भारतीयों को होगा नुकसान...

सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement