नई दिल्ली। नए साल से ठीक पहले आपको सरकारी बैंकों में हड़ताल क सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में बैंक से जुड़ा अगर कोई काम है तो उसे साल के आखिरी दिनों के लिए नहीं टालें बल्कि समय रहते पूरा कर लें। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जानकारी दी है कि इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने उनसे कहा है कि कुछएक बैंक एसोसिएशन ने 27 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है।
IBA की तरफ से SBI की दी गई जानकारी के मुताबिक आल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन (AIBEA) और ऑल इंडिया बैंक अधिकारी एसोसिएशन (AIBOA) ने 27 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है। SBI के मुताबिक AIBEA और AIBOA के सदस्य उनकी कई शाखाओं में हैं, ऐसे जिन शाखाओं में इन बैंक एसोसिएशनों के सदस्य हैं वहां पर कामकाज और बैंक सेवा प्रभावित हो सकती है। हालांकि SBI ने यह भी कहा है कि हड़ताल का असर बहुत ज्यादा नहीं होगा सिर्फ उन्ही क्षेत्रों की शाखाओं तक प्रभावित रहेगा जिन क्षेत्रों की शाखाओं में बैंक एसोसिएशन के सदस्य हैं।