Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सितंबर तिमाही में बैंक कर्ज में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि, जमा 11 प्रतिशत बढ़े: आरबीआई

सितंबर तिमाही में बैंक कर्ज में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि, जमा 11 प्रतिशत बढ़े: आरबीआई

निजी क्षेत्र के बैंकों में कर्ज के मामले में सालाना आधार पर वृद्धि सितंबर, 2020 में घटकर 6.9 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले यह 14.4 प्रतिशत थी। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मामले में यह हल्की बढ़ी और 5.7 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 5.2 प्रतिशत थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 25, 2020 22:22 IST
बैंकों की कर्ज बांटने...- India TV Paisa
Photo:FILE

बैंकों की कर्ज बांटने की रफ्तार धीमी पड़ी

नई दिल्ली। बैंक कर्ज में वृद्धि यानि बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ चालू वित्त वर्ष की जुलाई- सितंबर तिमाही में घटकर 5.8 प्रतिशत रही है। एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में इसमें 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के जमा और कर्ज पर तिमाही आंकड़ें सितंबर, 2020 के अनुसार बैंकों का सकल जमा सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में इसमें 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। तिमाही आंकड़ों के मुताबिक बैंक द्वारा दिये जाने वाले कर्ज की वृद्धि में कमी आबादी के सभी वर्ग में दर्ज की गयी है। ग्रामीण आबादी के मामले में क्रेडिट ग्रोथ 11.2 प्रतिशत रही जो पिछले साल 2019-20 की इसी तिमाही में 14.8 प्रतिशत थी। इसी प्रकार अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में ये बढ़त 9.4 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 12.3 प्रतिशत रही थी, वहीं  शहरी क्षेत्र में कर्ज बांटने की रफ्तार 8.7 प्रतिशत रही, एक साल पहले शहरी क्षेत्रों की क्रेडिट ग्रोथ 9.9 प्रतिशत का था वहीं महानगरों में क्रेडिट ग्रोथ 3.6 प्रतिशत की रही जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 7.2 प्रतिशत रही थी।

निजी क्षेत्र के बैंकों को देखा जाए तो कर्ज के मामले में सालाना आधार पर वृद्धि सितंबर, 2020 में घटकर 6.9 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले यह 14.4 प्रतिशत थी। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मामले में यह हल्की बढ़ी और 5.7 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 5.2 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार कुल जमा में चालू खाते और बचत खाते (सीएएसए) का हिस्सा धीरे-धीरे बढ़ रहा है और सितंबर 2020 में 42.3 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 41.2 प्रतिशत था। तीन साल पहले कुल बचत में इसकी हिस्सेदारी 40.8 प्रतिशत थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement