Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में बैंक क्रेडिट में 3.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में बैंक क्रेडिट में 3.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज

बैंक क्रेडिट 3.2 प्रतिशत बढ़कर 107.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक क्रेडिट 2.7 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं 27 मार्च, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों के द्वारा बांटे गए कर्ज 103.72 लाख करोड़ रुपये रहा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 17, 2021 17:34 IST
बैंकों के द्वारा...- India TV Paisa
Photo:PTI

बैंकों के द्वारा बांटे गए कर्ज की रफ्तार बढ़ी

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान बैंक क्रेडिट 3.2 प्रतिशत बढ़कर 107.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक क्रेडिट 2.7 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं 27 मार्च, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों के द्वारा बांटे गए कर्ज 103.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में बैंकों की जमा 8.5 प्रतिशत बढ़कर 147.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंकों की जमा में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। बैंकों को निवेश का सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इस वजह से बैंकों की जमा में बढ़ोतरी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, एक जनवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में सालाना आधार पर बैंकों के द्वारा बांटा गया कर्ज 6.7 प्रतिशत और बैंकों में जमा 11.5 प्रतिशत बढ़ी है। केयर रेटिंग्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि बैंकों के द्वारा बांटे गए कर्ज में वृद्धि महामारी के शुरुआती महीनों के स्तर पर पहुंच गई है। मार्च और अप्रैल, 2020 में बैंक क्रेडिट औसतन 6.5 प्रतिशत रही थी। एक जनवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की यह क्रेडिट ग्रोथ 18 दिसंबर, 2020 को समाप्त पखवाड़े की तुलना में हुई है। इसकी वजह खुदरा कर्ज की मांग अधिक होना है। हालांकि, कर्ज की वृद्धि पिछले साल की समान अवधि तीन जनवरी, 2020 के 7.5 प्रतिशत की तुलना में कम रही है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि बैंक संपत्ति गुणवत्ता से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुये कर्ज देने में सतर्कता बरत रहे हैं। हाल ही में जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के मुताबिक, दबाव के परिदृश्य को देखते हुये सभी बैंकों की सकल गैर- निष्पादित संपत्तियों में सितंबर 2021 तक 13.5 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है जो कि पिछले 22 साल में सर्वाधिक होगी। एक साल पहले सितंबर 2020 में यह 7.5 प्रतिशत पर थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement