Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बंधन बैंक को 275 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

बंधन बैंक को 275 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

अगस्त 2015 में परिचालन शुरू करने वाले बंधन बैंक को सितंबर 2015 से मार्च 2016 के बीच 275 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 16, 2016 19:25 IST
बंधन बैंक को 275 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, पीरामल को 180 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा
बंधन बैंक को 275 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, पीरामल को 180 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा

कोलकाता। अगस्त 2015 में परिचालन शुरू करने वाले बंधन बैंक को सितंबर 2015 से मार्च 2016 के बीच 275 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष ने कहा, बैंक को परिचालन शुरू किए हुए ज्यादा लंबा वक्त नहीं हुआ है लेकिन उसने एक अच्छा लाभ अर्जित किया है।

घोष ने कहा कि ब्याज से बैंक की शुद्ध आय 932 करोड़ रुपए रही जबकि गैर ब्याज आय 150 करोड़ रुपए रही। पिछले सात महीनों के दौरान बैंक का बांटा हुआ सकल कर्ज 15,493 करोड़ रुपए रहा और सकल जमा 12,088 करोड़ रुपए और उसका नेट वर्थ 3,334.5 करोड़ रुपए रहा। घोष ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में कर्ज और जमा दोनों के 30 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। बैंक में जमाकर्ताओं की संख्या 84 लाख हो गई और उसकी शाखाओं की संख्या 670 है।

यह भी पढ़ें- यूको बैंक को चौथी तिमाही में 1,715 करोड़ रुपए का नुकसान, पिछले साल 209.2 करोड़ रुपए का हुआ था मुनाफा

पीरामल एंटरप्राइजेज का शुद्ध लाभ 180 करोड़

पीरामल एंटरप्राइजेज ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 180.24 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी ने बंबई शेयर को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 95.40 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से एकीकृत कुल आय बढ़कर 1,733.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,297.50 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही तथा पूरे वित्त वर्ष के आंकड़ों की पिछले साल की इसी अवधि के आंकड़ों से कई अधिग्रहणों की वजह से तुलना नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों ने किया 29 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement