नई दिल्ली। मूल कारोबार आय बढ़ने से बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में 45 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 701 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को 482 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
बैंक ने शेयर बाजार से शुक्रवार को कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,248 करोड़ रुपए से 38.06 प्रतिशत बढ़कर 1,723 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान ब्याज से हुई आय 36 प्रतिशत बढ़कर 1,411 करोड़ रुपए और ब्याज के अलावा अन्य स्रोतों से हुई आय 48 प्रतिशत बढ़कर 312 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक का परिचालन मुनाफा भी 47.14 प्रतिशत बढ़कर 1,208 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
आलोच्य अवधि के दौरान समग्र गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़कर 2.02 प्रतिशत हो गई। हालांकि इस दौरान शुद्ध एनपीए कम होकर 0.56 प्रतिशत पर आ गया। तिमाही के दौरान बैंक द्वारा एचडीएफसी के गृह फाइनेंस के प्रस्तावित अधिग्रहण को अप्रैल में प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल गई है। आरबीआई ने इसे मार्च में मंजूरी दे दी थी।