Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 701 करोड़ रुपए पर पहुंचा

बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 701 करोड़ रुपए पर पहुंचा

तिमाही के दौरान बैंक द्वारा एचडीएफसी के गृह फाइनेंस के प्रस्तावित अधिग्रहण को अप्रैल में प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 19, 2019 19:30 IST
Bandhan Bank net profit jumps 45 pc to Rs 701 cr in June quarter- India TV Paisa
Photo:BANDHAN BANK NET PROFIT J

Bandhan Bank net profit jumps 45 pc to Rs 701 cr in June quarter

नई दिल्ली। मूल कारोबार आय बढ़ने से बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में 45 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 701 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को 482 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। 

बैंक ने शेयर बाजार से शुक्रवार को कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1,248 करोड़ रुपए से 38.06 प्रतिशत बढ़कर 1,723 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान ब्याज से हुई आय 36 प्रतिशत बढ़कर 1,411 करोड़ रुपए और ब्याज के अलावा अन्य स्रोतों से हुई आय 48 प्रतिशत बढ़कर 312 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक का परिचालन मुनाफा भी 47.14 प्रतिशत बढ़कर 1,208 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

आलोच्य अवधि के दौरान समग्र गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़कर 2.02 प्रतिशत हो गई। हालांकि इस दौरान शुद्ध एनपीए कम होकर 0.56 प्रतिशत पर आ गया। तिमाही के दौरान बैंक द्वारा एचडीएफसी के गृह फाइनेंस के प्रस्तावित अधिग्रहण को अप्रैल में प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल गई है। आरबीआई ने इसे मार्च में मंजूरी दे दी थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement