Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बंधन बैंक की जमा राशि 32 प्रतिशत बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक हुई

बंधन बैंक की जमा राशि 32 प्रतिशत बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक हुई

बंधन बैंक के साथ अक्टूबर 2019 में गृह फाइनेंस का विलय हुआ था, जिसके बाद बैंक में उसके प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 82.26 प्रतिशत से घटकर 60.96 प्रतिशत हो गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 13, 2020 12:07 IST
Bandhan Bank FY20 deposits rise 32percent to Rs 50,073 cr

Bandhan Bank FY20 deposits rise 32percent to Rs 50,073 cr

नई दिल्ली। बंधन बैंक ने सोमवार को कहा कि मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान उसकी कुल जमा राशि 32 प्रतिशत बढ़कर 50,073 करोड़ रुपए हो गई। बैंक के पास मार्च 2019 के अंत तक कुल 43,232 करोड़ रुपए जमा थे। बंधन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल जमा राशि में खुदरा जमाओं की 78.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो बीते वर्ष के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2020 तक 44,760 करोड़ रुपए हो गई।

बंधन बैंक के साथ अक्टूबर 2019 में गृह फाइनेंस का विलय हुआ था, जिसके बाद बैंक में उसके प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 82.26 प्रतिशत से घटकर 60.96 प्रतिशत हो गई। ऐसे में मार्च 2019 के आंकड़े पूर्ववर्ती बैंक के हैं, जबकि मार्च 2020 के आंकड़े विलय के बाद बनी ईकाई के हैं।

बैंक ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान ऋण एवं अग्रिम 60 प्रतिशत बढ़कर 71,825 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के अंत में उसकी कुल जमा राशि में माइक्रो बैंकिंग जमाओं की हिस्सेदारी 5.7 प्रतिशत थी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement