Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टॉप 10 भारतीय अमीरों की लिस्‍ट में पतंजलि के बालकृष्ण हुए शामिल, मुकेश अंबानी शीर्ष पर कायम

टॉप 10 भारतीय अमीरों की लिस्‍ट में पतंजलि के बालकृष्ण हुए शामिल, मुकेश अंबानी शीर्ष पर कायम

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और डी-मार्ट के राधाकिशन दमानी का नाम भारत के अमीरों की सूची में शामिल हो गया है।

Manish Mishra
Published on: September 26, 2017 9:37 IST
टॉप 10 भारतीय अमीरों की लिस्‍ट में पतंजलि के बालकृष्ण हुए शामिल, मुकेश अंबानी शीर्ष पर कायम- India TV Paisa
टॉप 10 भारतीय अमीरों की लिस्‍ट में पतंजलि के बालकृष्ण हुए शामिल, मुकेश अंबानी शीर्ष पर कायम

मुंबई बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और डी-मार्ट के राधाकिशन दमानी का नाम भारत के अमीरों की सूची में शामिल हो गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। पिछले छह साल से अमीरों की सूची तैयार कर रही शोध इकाई हुरुन ने बयान में कहा, एफएमसीजी कंपनी पतंजलि के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ बालकृष्ण अब देश के शीर्ष 10 अमीरों में शामिल हो गये हैं। रिटेल सेक्टर के नये सितारे दमानी सबसे लंबी छलांग लगाने वाले अमीर रहे। उनकी संपात्ति में 320 प्रतिशत का इजाफा हुआ। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की शानदार सूचीबद्धता से अमीरों की सूची में आठ नए लोगों को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले प्रधानमंत्री ने देश को दिया एक बड़ा तोहफा, सभी घरों में 24 घंटे बिजली के लिए की सौभाग्‍य योजना की शुरुआत

बालकृष्ण पिछले साल 25वें स्थान पर थे जबकि इस बार वह आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं। उनकी संपत्ति 173 प्रतिशत बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपए हो गई है। पिछले वित्‍त वर्ष में पतंजलि का कारोबार 10,561 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वह कई विदेशी ब्रांडों को टक्कर दे रही है।

यह भी पढ़ें : SBI खाताधारकों को दिवाली का तोहफा : मिनिमम बैलेंस की लिमिट से बाहर हुए कई खाते, मेट्रो शहरों के लिए लिमिट घटी

मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने रहे। वैश्विक स्तर पर वह पहली बार टॉप 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे। शेयर बाजार में आए उछाल से रिलायंस के शेयर बढ़ गए। इससे अंबानी की संपत्ति 58 प्रतिशत बढ़कर 2570 अरब रुपए पर पहुंच गयी है। उनकी यह संपत्ति यमन देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से 50 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement