नई दिल्ली। बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों की बिक्री जुलाई में एक फीसदी बढ़कर 2,85,527 इकाई हो गइ। एक साल पहले समान महीने में यह 2,82,433 इकाई रही थी। बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि जुलाई में उसकी कुल वाहन बिक्री मामूली घटकर 3,29,833 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,30,231 इकाई रही थी। वाणिज्यिक वाहन खंड में माह के दौरान कंपनी की बिक्री 7.3 फीसदी घटकर 44,306 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 47,798 इकाई रही थी। जुलाई में कंपनी का निर्यात 19.96 फीसदी घटकर 1,31,811 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,64,690 इकाई था।
जुलाई में टीवीएस ने 2,48,002 वाहन बेचे
जुलाई में दुपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी ने कुल 2,48,002 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी अवधि में रही 2,18,321 वाहनों की बिक्री से 13.56 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में होंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया की कुल बिक्री 16.5 प्रतिशत बढ़कर 4,53,844 वाहन रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसने 3,89,555 वाहन बेचे थे।
यामाहा की बिक्री 11.57 फीसदी बढ़ी
जापानी मोटरसाइकिल निर्माता इंडिया यामाहा मोटर की घरेलू बिक्री जुलाई में 11.57 प्रतिशत बढ़कर 65,244 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 58,477 इकाई थी। इसके अलावा जर्मनी की प्रमुख कार कंपनी फॉक्सवैगन की बिक्री इस दौरान 6.75 प्रतिशत बढ़कर 4,301 इकाई रही। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 4,029 कारों की बिक्री की थी। हालांकि जुलाई में कार विनिर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की बिक्री 24.57 प्रतिशत घटकर 14,033 कार रही जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 18,606 वाहनों की बिक्री की थी।