नई दिल्ली। बजाज फाइनेंस का एकल मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 36.4 फीसदी बढ़कर 315.04 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले 2014-15 की जनवरी से मार्च तिमाही में यह मुनाफा 230.98 करोड़ रुपए था। बजाज फाइनेंस ने बंबई शेयर बाजार को बताया, कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,957.45 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,445.05 करोड़ रुपए थी।
पूरे वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बजाज फाइनेंस का एकल शुद्ध मुनाफा 42.4 फीसदी बढ़कर 1,278.52 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 897.87 करोड़ रुपए था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन वर्ष में उसकी कुल आय बढ़कर 7,383.48 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,418.23 करोड़ रुपए थी। बजाज फाइनेंस की मार्च 2016 तक सकल गैर निष्पादक परिसंपत्तियां (एनपीए) 1.23 फीसदी थी और शुद्ध एनपीए 0.28 फीसदी था।
कंपनी के 18 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश और सात रुपए के अंतिम लाभांश के साथ पिछले वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 25 रुपए प्रति शेयर हो गया। गैर-बैंकिंग क्षेत्र की यह कंपनी उपभोक्ता वित्त, दोपहिया और तिपहिया ऋण, वाणिज्यिक कार्यों के कर्ज और लघु, मध्यम उद्यम वित्त के क्षेत्र में काम करती है।
यह भी पढ़ें- Debt Trap: पुराने लोन का Balance ट्रांसफर पड़ सकता है महंगा, नुकसान से बचा सकती हैं ये 5 बातें