Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी में 6 % बढ़कर 3.75 लाख इकाई, घरेलू बिक्री में 2% की गिरावट

बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी में 6 % बढ़कर 3.75 लाख इकाई, घरेलू बिक्री में 2% की गिरावट

मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक यानि अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत घटकर 36 लाख यूनिट रही है। वहीं इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में कुल बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 17.20 लाख यूनिट रही, इस दौरान निर्यात 5 प्रतिशत घटा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 01, 2021 11:57 IST
फरवरी में कुल बिक्री...
Photo:PTI

फरवरी में कुल बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3, 75,017 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,54,913 वाहन बेचे थे। फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि, दो प्रतिशत घटकर 1,64,811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1,68,747 इकाई रही थी।

बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आज अपनी बिक्री के आंकड़ों की जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था। बजाज ऑटो के दुपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी माह में सात प्रतिशत बढ़कर 3,32,563 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,10,222 दुपहिया बेचे थे। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 42,454 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 44,691 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।   

यह भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत, जानिए आज क्या हैं भाव

यह भी पढ़े: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त

वही मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक यानि अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत घटकर 36 लाख यूनिट रही है। पिछले साल की इसी अवधि में कुल बिक्री 43.72 लाख यूनिट के स्तर पर थी। वहीं इस अवधि के दौरान घरेलू बाजार में कुल बिक्री 26 प्रतिशत घटकर 17.20 लाख यूनिट रही, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 23.27 लाख यूनिट पर थी। वित्त वर्ष में अबतक कंपनी का निर्यात 5 प्रतिशत घटकर 18.83 लाख यूनिट रही है। लॉकडाउन और उसके बाद प्रतिबंधों की वजह से ऑटो सेक्टर की बिक्री पर बुरा असर देखने को मिला था। हालांकि फेस्टिव सीजन के साथ मांग में रिकवरी देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि आने वाले समय में वो एक बार फिर महामारी से पहले की स्थिति में पहुंच जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement