Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 29 फीसदी बढ़कर 803 करोड़ रुपए हुआ

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 29 फीसदी बढ़कर 803 करोड़ रुपए हुआ

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 803.06 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava
Published : May 25, 2016 17:20 IST
बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 29 फीसदी बढ़ा, हुआ 803 करोड़ रुपए का लाभ
बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 29 फीसदी बढ़ा, हुआ 803 करोड़ रुपए का लाभ

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का चौथी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 803.06 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि के शुद्ध लाभ से 29.18 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 621.62 करोड़ रुपए रहा था। उस समय में कंपनी की एकल शुद्ध बिक्री पिछले साल की इस समय की एकल शुद्ध बिक्री 4,623.70 करोड़ रुपए से 14.71 फीसदी बढ़कर 5,303.89 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में 7,82,669 वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल 11.47 फीसदी बढ़कर 8,72,458 इकाई रहा।

यह भी पढ़ें- अप्रैल में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 2 फीसदी घटी, 2.92 लाख लोगों ने खरीदी मोटरसाइकिल

कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर पांच रुपए या 50 फीसदी के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। अंतिम लाभांश और उस पर लगने वाले कर तथा अंतरिम लाभांश में किए गए भुगतान को मिलाकर कंपनी कुल 1,916 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में बजाज ऑटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,783.98 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 3,025.63 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ से 25 फीसदी अधिक है। इस अवधि में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 22,252.78 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की 21,106.15 करोड़ रुपए से 5.43 फीसदी अधिक है। इस पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने एकल आधार पर 38,93,581 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इससे 2.16 फीसदी कम यानी 38,11,102 वाहनों की बिक्री की थी।

यह भी पढ़ें- Bajaj ने लॉन्‍च की डेजर्ट गोल्‍ड कलर में नई एवेंजर 220 क्रूज बाइक, कीमत 85,497 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement