मुंबई। चालू वित्त वर्ष की सिंतबर तिमाही में दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का समेकित लाभ मामूली रूप से गिरकर 1,193.58 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान बजाज ऑटो का समेकित कुल लाभ 1,200.72 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।
बजाज ऑटो ने नियामकीय जानकारी में कहा, हालांकि, कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,775.03 से बढ़कर इस वर्ष 6,863.61 करोड़ रुपए हो गई है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 10,71,510 इकाई रही, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बिक्री का आंकड़ा 10,31,945 इकाई था।
इंफोसिस का दूसरी तिमाही का परिणाम 24 अक्टूबर को
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस अपने दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित करेगी। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में इंफोसिस ने बताया कि 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम वह मंगलवार 24 अक्टूबर 2017 को घोषित करेगी। कंपनी इसे शाम पौने चार बजे के आसपास घोषित करेगी।
कंपनी ने परिणाम घोषित करने की अपनी रणनीति में बदलाव किया है। आमतौर पर कंपनी अपने परिणामों की घोषणा शेयर बाजार खुलने पर कारोबारी घंटों के दौरान करती है। इस बार कंपनी अपने परिणाम शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित करेगी। इससे पहले पिछले ही हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित किए थे।