नई दिल्ली। बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री अप्रैल में दो फीसदी बढ़कर 2,91,898 यूनिट रही। यह पिछले वर्ष इसी महीने में 2,85,791 यूनिट थी। हालांकि, बजाज ऑटो का निर्यात अप्रैल में 36 फीसदी घटकर 1,03,976 यूनिट रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 1,61,598 यूनिट था। दूसरी ओर कंपनी की कुल बिक्री में भी 32 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी।
कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में बजाज ऑटो की बिक्री अप्रैल महीने में 24 फीसदी गिरकर 38,211 यूनिट रही। पिछले साल अप्रैल में 50,483 यूनिट कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री हुई थी। कंपनी के सभी वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल महीने में 3,30,109 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने के 3,36,274 यूनिट के मुकाबले 2 फीसदी कम है। बिक्री घटने के कारण बजाज ऑटो का शेयर 2.60 रुपए गिरकर 2482 रुपए पर आ गया है।
आयशर मोटर्स समूह की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में अप्रैल में 42 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई और उसने रिकॉर्ड 48,197 वाहन बेचे। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल उसने अप्रैल माह में 33,918 वाहन बेचे थे। अप्रैल 2016 में घरेलू बिक्री 42 फीसदी बढ़ी और कंपनी ने 47,037 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी माह में घरेलू स्तर पर कंपनी ने 33,118 वाहन बेचे थे।