Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजाज ऑटो ने V15 के बाद अब पेश की V12, 125 सीसी इंजन से है लैस

बजाज ऑटो ने V15 के बाद अब पेश की V12, 125 सीसी इंजन से है लैस

INS विक्रांत के लोहे से बनी V15 बाइक की सफलता के बाद बजाज ऑटो ने V12 बाइक भारतीय बाजार में उतारी है। कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: January 05, 2017 18:42 IST
बजाज ऑटो ने V15 के बाद अब पेश की V12, 125 सीसी इंजन से है लैस- India TV Paisa
बजाज ऑटो ने V15 के बाद अब पेश की V12, 125 सीसी इंजन से है लैस

नई दिल्‍ली। INS विक्रांत के लोहे से बनी V15 बाइक की सफलता के बाद ऑटोमोबाइल दिग्‍गज बजाज ऑटो ने V12 बाइक भारतीय बाजार में उतारी है। कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया है। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 56282 रुपए रखी गई है।

कंपनी इस बाइक को पिछले महीने मुंबई और पुणे के बाजार में लॉन्‍च कर चुकी है। यहां बाइक की डिलिवरी भी शुरू कर दी गई है। 150 सीसी इंजन वाली V15 बाइक के प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी को इस बाइक से काफी उम्‍मीदें हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक

तस्‍वीरों में देखिए बजाज V12

Bajaj V150

bajaj-v-150-1 Bajaj V

india-tv-paisa-bajaj-vBajaj V

india-tv-paisa-bajaj-v-4Bajaj V

india-tv-paisa-bajaj-v-3Bajaj V

bajaj-v-150-2 Bajaj V

bajaj-v-150-3 Bajaj V

bajaj-v-150-4 Bajaj V

india-tv-paisa-bajaj-v-2Bajaj V

इसमें भी है आईएनएस विक्रांत का लोहा

बजाज V12 और बजाज V15 में इंजन को छोड़ दें तो काफी समानताएं हैं। इस बाइक को भी बजाज V15 की तरह आईएनएस विक्रांत की स्टील से तैयार किया गया है। बजाज V12 की सीधी टक्कर होंडा सीबी शाइन, हीरो ग्लैमर 125 और यामाहा सैल्यूटो से होगा।

यह भी पढ़ें: Fill it & Forget it: बार-बार पेट्रोल भरवाने का झंझट नहीं, ये हैं भारत की 10 माइलेज चैंपियन बाइक

ये हैं इस बाइक की स्‍पेसिफिकेशंस

बजाज V12 में 124.5 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, DTS-i इंजन लगाया गया है। यह इंजन 10.5 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में 5-स्पोक एलॉय व्हील 100/90 रियर टायर, 90/90 फ्रंट टायर लगाया गया है। फिलहाल, डीलर के पास दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है जिसमें वाइन रेड और इबॉनी ब्लैक शामिल है। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम-टिप्ड मैट ब्लैक एग्जहॉस्ट पाइप, साड़ी गार्ड और ग्रैब रेल लगाया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement