Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अगले साल बाजार में आएंगे पतंजलि के कपड़े और जींस, 2019 में बाबा रामदेव लॉन्‍च करेंगे पतंजलि परिधान

अगले साल बाजार में आएंगे पतंजलि के कपड़े और जींस, 2019 में बाबा रामदेव लॉन्‍च करेंगे पतंजलि परिधान

पणजी। एफएमसीजी उत्‍पादों के बाद अब योगगुरू बाबा रामदेव अब जल्‍द ही फैशन कारोबार में भी उतरने की तैयारी में है। योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सह- संस्थापक बाबा रामदेव ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले साल से परिधानों का विनिर्माण शुरु कर देगी और इस क्षेत्र में उतरेगी।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 06, 2018 10:29 IST
Patanjali paridhan- India TV Paisa

Patanjali paridhan

पणजी। एफएमसीजी उत्‍पादों के बाद अब योगगुरू बाबा रामदेव अब जल्‍द ही फैशन कारोबार में भी उतरने की तैयारी में है। योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सह- संस्थापक बाबा रामदेव ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले साल से परिधानों का विनिर्माण शुरु कर देगी और इस क्षेत्र में उतरेगी।

एडवर्टाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया( एएएआई) द्वारा आयोजित यहां चल रहे गोवा फेस्ट-2018 में योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा, ‘‘ लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम अपनी कंपनीकी जींस बाजार में कब ला रहे हैं। तो हमने अपने परिधान पेश करने का निर्णय किया है। हम पारंपरिक परिधानों के साथ, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े अगले साल तक बाजार में उतार देंगे।’’ उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनकी कंपनी पहले से ही सौंदर्य प्रसाधन और खाद्य उत्पादों के बाजार में है और जल्द ही वह खेल और योग परिधानों के क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी।

योगगुरू बाबा रामदेव  ने कहा कि पतंजलि आर्युवेद वित्तीय रूप से साल दर साल अच्छा कर रही है और आने वाले समय में टर्नओवर के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी होगी। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने मोटी सैलरी लेने वाले प्रफेशनल्स को नहीं रखा है, बल्कि ऐसे लोगों को नौकरी दी है जो काम के प्रति समर्पित हैं।  पतंजलि के विज्ञापनों में दिखने वाले योग गुरु ने कहा कि उन्होंने विज्ञापनों में बड़े चेहरों को शामिल नहीं किया और इससे काफी पैसों की बचत हो जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने खुद को कई विज्ञापनों से अलग कर लिया है और आने वाले सालों में विज्ञापन नहीं करेंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement