Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अजीम प्रेमजी ने 27,514 करोड़ रुपए किए दान, लगातार तीसरे साल बने सबसे अधिक दान देने वाले व्‍यक्ति

अजीम प्रेमजी ने 27,514 करोड़ रुपए किए दान, लगातार तीसरे साल बने सबसे अधिक दान देने वाले व्‍यक्ति

अजीम ने 2015 में शिक्षा के लिए 27,514 करोड़ रुपए का दान दिया है। दूसरे नंबर पर नंदन नीलेकणी और तीसरे पर नारायण मूर्ति का नाम है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 08, 2016 17:55 IST
अजीम प्रेमजी ने 27,514 करोड़ रुपए किए दान, लगातार तीसरे साल बने सबसे अधिक दान देने वाले व्‍यक्ति
अजीम प्रेमजी ने 27,514 करोड़ रुपए किए दान, लगातार तीसरे साल बने सबसे अधिक दान देने वाले व्‍यक्ति

नई दिल्‍ली। विप्रो समूह के चेयरमैन अजीम प्रेमजी लगातार तीसरे साल सबसे ज्‍यादा दान देने वाले भारतीय उद्योगपति बन गए हैं। 2015 में उन्‍होंने शिक्षा क्षेत्र में काम करने के लिए 27,514 करोड़ रुपए का दान दिया है। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी नंदन नीलेकणी और इंफोसिस के संस्‍थापक नारायण मूर्ति का नाम तीसरे स्थान पर है।

हरून इंडिया की परोपकारी सूची (फि‍लेनथ्रॉपी लिस्‍ट) के मुताबिक 70 वर्षीय अजीम हाशिम प्रेमजी को सबसे अधिक दरियादिल भारतीय व्‍यक्ति के रूप में नामित किया गया है। उन्‍होंने शिक्षा के लिए 27,514 करोड़ रुपए का दान दिया है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन भारत में शिक्षा के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। फाउंडेशन आठ राज्‍यों में काम करता है और वह 3,50,000 से अधिक स्‍कूल का संचालन कर रहा है। नंदन, रोहिणी नीलेकणी और उनका परिवार 2,404 करोड़ रुपए के दान के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। नीलेकणी परिवार ने शहरी संचालन, लोक नीति और शिक्षा के लिए यह दान दिया है। वहीं नारायण मूर्ति और उनके परिवार ने उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने, सामाजिक विकास व शिक्षा के लिए 1,322 करोड़ रुपए का दान दिया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी हरून इंडिया फिलेनथ्रॉपी लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 345 करोड़ रुपए का दान दिया है। शीर्ष 10 दानियों में 1,238 करोड़ रुपए दान के साथ के. दिनेश चौथे पायदान पर, 535 करोड़ रुपए दान के साथ शिव नडार पांचवे पायदान पर, 326 करोड़ रुपए दान के साथ सनी वर्के एंड फैमिली सातवें पायदान पर, 158 करोड़ रुपए दान के साथ रॉनी स्क्रूवाला आठवें पायदान पर, 138 करोड़ रुपए दान के साथ राहुल बजाज एंड फैमिली नौवें पायदान पर और 96 करोड़ रुपए दान के साथ पलोंजी मिस्त्री दसवें पायदान पर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement