![Axis Bank raises Rs 10,000 cr via allotment of equity shares to QIBs](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Axis Bank raises Rs 10,000 cr via allotment of equity shares to QIBs
नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को इक्विटी शेयर जारी कर 10,000 करोड़ रुपए जुटाये हैं। पिछले हफ्ते एक्सिस बैंक ने 15,000 करोड़ रुपए के लिए प्रस्तावित क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के लिए प्रति शेयर 442.19 रुपए का मूल्य तय किया था।
एक्सिस बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा कि बैंक के पूर्ण कालिक निदेशकों की समिति ने आज आयोजित बैठक में 420.10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर मूल्य पर 238,038,560 इक्विटी शेयरों पर विचार किया और उन्हें जारी करने की मंजूरी प्रदान की।
यह शेयर फ्लोर प्राइस 442.19 रुपए प्रति शेयर पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट पर पात्र संस्थागत खरीदारों को जारी किए गए हैं और इनके जरिेये बैंक ने 10,000 करोड़ रुपए जुटाये हैं। बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले महीने 15,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी।
बैंक ने बताया कि 31 जुलाई, 2020 को आयोजित वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने क्यूआईपी को अपनी मंजूरी प्रदान की थी। बीएसई पर एक्सिस बैंक का शेयर 2.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 441.85 रुपए पर कारोबार कर रहा था।