Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 43% घटा, स्‍टरलाइट टेक ने कमाया 63 करोड़ का मुनाफा

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 43% घटा, स्‍टरलाइट टेक ने कमाया 63 करोड़ का मुनाफा

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में डूबे कर्ज के तेजी से बढ़ जाने के कारण 43% घटकर 1225.10 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava
Published : April 26, 2017 20:43 IST
एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 43% घटा, स्‍टरलाइट टेक ने कमाया 63 करोड़ का मुनाफा
एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 43% घटा, स्‍टरलाइट टेक ने कमाया 63 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में डूबे कर्ज के तेजी से बढ़ जाने के कारण 43 फीसदी घटकर 1225.10 करोड़ रुपए रहा। देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में 2154.58 करोड रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

हालांकि उसकी कुल आय 2016-17 की चौथी तिमाही में बढ़कर 14,181.31 करोड़ रुपए हो गई। सालभर पहले इसी अवधि में उसकी कुल आय 13,592.97 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां बढ़कर इस साल मार्च तक उसके द्वारा दिए गए सकल ऋण का 5.04 फीसदी हो गईं, जबकि सालभर पहले यह 1.67 फीसदी थीं।

स्टरलाइट टेक के समेकित शुद्ध आय में 16 फीसदी की वृद्धि

स्टरलाइट टेक ने इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में 16.27 वृद्धि के साथ 63.66 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उच्च गति के नेटवर्क के निर्माण में फाइबर की मांग बढ़ने के कारण यह वृद्धि हुई है। कंपनी ने सालभर पहले इसी तिमाही में 54.75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

स्टरलाइट टेक के मुख्य कार्यकार अधिकारी आनंद अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि हम क्लाउड कम्‍प्यूटिंग, आईओटी, एम2एम और आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस जैसी नयी प्रौद्योगिकियों में प्रत्याशित वृद्धि देख रहे हैं, जो कम समय में तेज डाटा रफ्तार पर आधारित नए नेटवर्क की जरूरत पैदा कर रही है।

स्‍टरलाइट टेक का राजस्व इस वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 614 करोड़ रुपए से बढ़कर 707 करोड़ रुपए हो गया। मार्च 2017 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2015-16 की आखिरी तिमाही के 154 करोड़ रुपए से 31 फीसदी बढ़कर 201 करोड़ रुपए हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement