Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Axis Bank ने सरकार को दिलाया भरोसा, गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Axis Bank ने सरकार को दिलाया भरोसा, गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

वित्त मंत्री ने कहा कि Axis Bank के प्रबंधन ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि वह नोटबंदी के बाद गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Manish Mishra
Updated : December 20, 2016 17:22 IST
Axis Bank ने सरकार को दिलाया भरोसा, गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
Axis Bank ने सरकार को दिलाया भरोसा, गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि Axis Bank के प्रबंधन ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि वह नोटबंदी के बाद गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI बैंक कर्मियों के कामकाज पर निगरानी रख रहे हैं और बैंकों के शीर्ष प्रबंधन को सलाह दी गई है कि दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : कुछ संदिग्‍ध खातों पर Axis Bank ने लगाई अस्‍थाई रोक, FIU को भेजी ऐसे लेन-देन की रिपोर्ट

जेटली ने बैंकरों के साथ बजट-पूर्व होने वाली चर्चा के बाद मीडिया से कहा

  • Axis Bank की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उन्‍हें जानकारी दी है।
  • बैंक ने उन अधिकारियों की पहचान की है जिन्हें जांच करने वाली एजेंसियां पकड़ नहीं सकी थीं।
  • बैंक ने संदिग्ध अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया हैं।
  • उसने अपने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
  • जेटली की बैंकरों के साथ हुई बैठक मैं एक्सिस बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक शिखा शर्मा भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें : Axis Bank की MD शिखा शर्मा ने अपने ग्राहकों को लिखी चिट्ठी, कुछ कर्मचारियों के व्‍यवहार से शर्मिंदा और परेशान हूं

लाखों बैंक कर्मियों ने बहुत अच्‍छा काम किया है : जेटली

पुराने नोटों को गैरकानूनी तरीके से नए नोटों में बदलने के काम में शामिल बैंकरों के खिलाफ क्या सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी के सवाल पर जेटली ने कहा, सरकार इससे ज्यादा क्या कड़ी कार्रवाई कर सकती है? बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले लाखों कर्मी ऐसे भी हैं जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।

जेटली ने कहा

CBI और ED नजर रखे हुए हैं। हमने बैंकों के शीर्ष अधिकारियों से दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में निदेशालय ने Axis Bank के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से तीन किलोग्राम की सोने के रॉड जब्त किए गए थे। इसके अलावा ये लोग पुराने नोटों को नए में बदलने की अवैध गतिविधि में भी शामिल पाए गए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement