Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक्सिस बैंक के नए एमडी और सीईओ बने अमिताभ चौधरी, 1 जनवरी 2019 से संभालेंगे पदभार

एक्सिस बैंक के नए एमडी और सीईओ बने अमिताभ चौधरी, 1 जनवरी 2019 से संभालेंगे पदभार

एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को तीन वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 09, 2018 10:41 IST
Amitabh Chaudhry- India TV Paisa

Amitabh Chaudhry

नई दिल्ली एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को तीन वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। चौधरी इस समय एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ हैं। वह शिखा शर्मा की जगह लेंगे, जो 31 दिसंबर 2018 को अपना पद छो़ड़ रही हैं। चौधरी 2010 से एचडीएफसी लाइफ से जुड़े हैं।

एक्सिस बैंक ने बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को बताया कि बैंक के निदेशक मंडल ने शनिवार को आयोजित बैठक में अमिताभ चौधरी को एमडी और सीईओ नियुक्त करने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी का उल्लेख किया है। यह नियुक्ति एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक प्रभावी रहेगी।

चौधरी ने कहा कि संस्थान का नेतृत्व करने का अधिकार और सम्मान देने के लिए मैं आरबीआई और एक्सिस बैंक के निदेशक मंडल का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement