Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 11 रुपए हुआ सस्‍ता, हवाई ईंधन के दाम 5.5 फीसदी बढ़े

बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 11 रुपए हुआ सस्‍ता, हवाई ईंधन के दाम 5.5 फीसदी बढ़े

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 11 रुपए प्रति सिलेंडर कम करने की घोषणा की है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 01, 2016 15:15 IST
More Relief: बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 11 रुपए हुआ सस्‍ता, हवाई ईंधन के दाम 5.5 फीसदी बढ़े- India TV Paisa
More Relief: बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 11 रुपए हुआ सस्‍ता, हवाई ईंधन के दाम 5.5 फीसदी बढ़े

नई दिल्‍ली। आम जनता को पेट्रोल-डीजल सस्‍ता मिलने के बाद अब रसोई गैस भी थोड़ी सस्‍ती मिलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 11 रुपए प्रति सिलेंडर कम करने की घोषणा की है। इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी।  दूसरी ओर हवाई जेट ईंधन (एटीएफ) के दाम 5.5 फीसदी बढ़ाए गए हैं, यह लगातार पांचवां महीना है, जब इसके दाम बढ़े हैं। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों को होने वाले मुनाफे पर असर पड़ सकता है। एयरलाइंस के कुल खर्च में तकरीबन 40 फीसदी हिस्‍सा एटीएफ का होता है।

दिल्‍ली में एटीएफ की कीमत 2,557.7 रुपए प्रति किलोलीटर (5.47 फीसदी) बढ़कर 49,287.18 रुपए हो गई है। पिछले महीने जून में इसके दाम 9.2 फीसदी बढ़ाए गए थे।  फरवरी से लेकर अब तक पिछले लगातार पांच महीनों में जेट ईंधन की कीमत में 25 फीसदी या 9,985 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

फि‍र भी पेट्रोल-डीजल से सस्‍ता

गौरतलब है कि जेट ईंधन अभी भी पेट्रोल और डीजल से सस्ता है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 64.76 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 54.70 रुपए प्रति लीटर और जेट ईंधन की कीमत 49.28 रुपए प्रति लीटर है। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी होने पर घरेलू बाजार में सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में वृद्धि करना रहा है। जेट ईंधन की कीमत स्थानीय बिक्री कर या वैट के कारण विभिन्न हवाईअड्डों पर अलग-अलग होगी।

रसोई गैस हुई सस्‍ती

इधर तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में कटौती की है, जिसे उपभोक्ताओं को 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद लेना पड़ता है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की लागत अब 537.50 रुपए होगी, जो पहले 548.50 रुपए थी। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 421.16 रुपए प्रति सिलेंडर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement