Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री को एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन की नहीं है खबर, RTI में हुआ खुलासा

सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री को एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन की नहीं है खबर, RTI में हुआ खुलासा

जहां चारों ओर इस बात की चर्चा है कि सरकार एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन की तैयारी में है वहीं सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री को इस प्रस्‍ताव की जानकारी नहीं है।

Manish Mishra
Updated : July 19, 2017 11:41 IST
सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री को एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन की नहीं है खबर, RTI में हुआ खुलासा
सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री को एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन की नहीं है खबर, RTI में हुआ खुलासा

लखनऊ। जहां चारों ओर इस बात की चर्चा है कि सरकार एयर इंडिया को प्राइवेटाइज करने की तैयारी में है, वहीं सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री को एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन से जुड़े प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक RTI के जवाब में यह खुलासा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा दायर सूचना के अधिकार आवेदन में उन्होंने मंत्रालय से एयर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश से संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने की मांग की थी, जिसमें मंत्रालयों के बीच तथा विभिन्न कार्यालयों के बीच किए गए विमर्श के दस्तावेज भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है नजदीक, बिना फॉर्म 26AS देखे न उठाएं ये कदम

मंत्रालय के अवर सचिव चंद्र किशोर शुक्ल ने हालांकि उन्हें जानकारी दी कि उनके द्वारा मांगी गई जानकारी किसी भी दस्तावेज के रूप में मंत्रालय के पास उपलब्ध नहीं है, इसलिए जानकारी नहीं दी जा सकती। इससे पहले 11 जुलाई को एयर इंडिया के अधिकारी एस. के. बजाज ने भी एक RTI के जवाब में कहा था कि कंपनी ने किसी भी अन्य अधिकारी के साथ कोई पत्राचार नहीं किया है और न ही इसके प्रस्तावित विनिवेश के संबंध में किसी भी विभाग से कोई पत्र प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें : एयर इंडिया को बेचने से पहले कर्मचारियों के हितों का रखा जाएगा ध्यान: चेयरमैन

नूतन ठाकुर ने बताया कि उन्हें यह विचित्र सी बात लग रही है। उन्‍होंने कहा कि यह अजीब बात है कि संबंधित मंत्रालय और कंपनी को ही इस प्रक्रिया से अलग रखा गया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 जून को एयर इंडिया के विनिवेश की घोषणा की थी और कहा था कि मंत्रिमंडल ने इस योजना को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement