Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Avenue Supermarts का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 48% बढ़ा, विजया बैंक को हुआ 255 करोड़ रुपए का मुनाफा

Avenue Supermarts का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 48% बढ़ा, विजया बैंक को हुआ 255 करोड़ रुपए का मुनाफा

डी-मार्ट सुपरमार्केट श्रृंखला चलाने वाली कंपनी Avenue Supermarts का जून में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 47.6 प्रतिशत बढ़कर 174.77 करोड़ रुपए हो गया।

Abhishek Shrivastava
Published : July 22, 2017 19:55 IST
Avenue Supermarts का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 48% बढ़ा, विजया बैंक को हुआ 255 करोड़ रुपए का मुनाफा
Avenue Supermarts का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 48% बढ़ा, विजया बैंक को हुआ 255 करोड़ रुपए का मुनाफा

मुंबई। डी-मार्ट सुपरमार्केट श्रृंखला चलाने वाली कंपनी Avenue Supermarts (एवेन्‍यू सुपरमार्ट्स) का जून में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 47.6 प्रतिशत बढ़कर 174.77 करोड़ रुपए हो गया। ब्याज बोझा कम रहने से एवेन्यू सुपरमार्ट्स को यह वृद्धि हासिल करने में मदद मिली।

कंपनी ने पिछले साल 118.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिये मार्च में 1,870 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी का यह निर्गम काफी सफल रहा था और बाजार में सूचीबद्धता के समय निवेशकों का काफी लाभ मिला। जून तिमाही में उसकी एकल आय 3,598.13 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी अवधि के 2,652.39 करोड़ रुपए से 35.7 प्रतिशत अधिक है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक नेविल्ली नारोन्हा ने कहा, लाभ उम्मीदों के अनुरुप है और इसका श्रेय निम्न ब्याज बोझा और आईपीओ से प्राप्त राशि को जाता है। कंपनी मार्च में सूचीबद्ध हुई थी। उन्होंने कहा कि कंपनी को जीएसटी व्यवस्था में जाने में अधिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा।

विजया बैंक को हुआ 255 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ  

विजया बैंक का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 57.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ 254.69 करोड़ रुपए हो गया। खुदरा आय में बढ़ोतरी और फंसे कर्ज के अनुपात में आंशिक गिरावट ने शुद्ध लाभ में वृद्धि में मदद की। बैंक ने पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 161.66 करोड़ रुपए  का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

नियामक को दी गई सूचना में उसने बताया कि इस तिमाही में उसकी कुल आय 3,510.11 करोड़ रुपए रही, जबकि सालभर पहले इसी तिमाही में यह 3,295.05 करोड़ रुपए रही थी। अप्रैल-जून, 2017-18 में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 7.30 प्रतिशत रह गईं, जबकि पिछले वित्‍त वर्ष की आलोच्य अवधि में यह 7.31 प्रतिशत थी। इसी प्रकार बैंक का शुद्ध एनपीए इस तिमाही में घटकर 5.24 प्रतिशत रह गया। पिछले वित्‍त वर्ष की इस अवधि में यह 5.42 प्रतिशत था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement