नई दिल्ली। हिन्दुजा समूह की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसकी बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 13,703 इकाई रही है। कंपनी ने कहा कि एक साल पहले इसी माह के दौरान उसकी बिक्री 11,475 इकाई रही। इस दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 12,776 इकाई रही जबकि पिछले साल यह बिक्री 10,612 वाहनों की रही थी। यह वृद्धि 20 प्रतिशत रही। कंपनी ने कहा है कि मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में पांच प्रतिशत बढ़कर 7,114 वाहन रही जबकि एक साल पहले यह बिक्री 6,745 इकाई की रही थी। घरेलू बाजार में फरवरी माह के दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,662 इकाई रही है जबकि फरवरी 2020 में यह बिक्री 3,867 वाहनों की रही। यह वृद्धि 46 प्रतिशत की रही।
कैसा रहा महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रदर्शन
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की फरवरी में कुल बिक्री 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28777 यूनिट रही है। कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में 32476 यूनिट की बिक्री की थी। यात्री वाहनों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 15391 यूनिट रही है। वहीं व्यवसायिक वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 70 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और ये 11559 के स्तर पर आ गई है। फरवरी के दौरान एक्सपोर्ट 1 प्रतिशत गिरकर 1827 यूनिट पर रहा है।
कैसा रहा निसान मोटर का प्रदर्शन
एसयूवी मैग्नाइट की मदद से निसान मोटर की बिक्री फरवरी के महीने में 4 गुना बढ़कर 4244 पर रही है। कंपनी के मुताबिक पिछले साल की इसी अवधि में 1029 यूनिट रही थी। दिसंबर के लॉन्च के बाद से कंपनी 6582 मैग्नाइट की डिलीवरी कर चुकी है, जबकि बुकिंग 40 हजार को पार कर गई है। कंपनी के मुताबिक रिस्पॉन्स लगातार शानदार बना हुऐ है। कंपनी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है। कंपनी सप्लाई चेन को भी मजबूत बना रही है जिससे ग्राहकों के लिए वेटिंग पीरियड घटाया जा सके।