Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ऑटो सेक्टर में रिकवरी दर्ज, अक्टूबर में कंपनियों की बढ़ी बिक्री

ऑटो सेक्टर में रिकवरी दर्ज, अक्टूबर में कंपनियों की बढ़ी बिक्री

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 10,836 वाहन रही। हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री 8.2 प्रतिशत बढ़कर 68,835 इकाइयों पर पहुंच गयी। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 46,558 इकाई रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 01, 2020 22:53 IST
ऑटो सेक्टर में रिकवरी...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

ऑटो सेक्टर में रिकवरी दर्ज

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन की मदद से अक्टूबर के महीने में ऑटो सेक्टर में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मॉनसून और अच्छी उपज की वजह से भी बिक्री को सहारा मिला है।

होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 10,836 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 10,010 कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर में उसका निर्यात 84 इकाई रहा। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘ हमने बाजार धारणा के अनुरूप सही बिक्री की है। अक्टूबर की बिक्री हमारी योजनाओं के मुताबिक है।’’

वहीं बीते महीने हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री 8.2 प्रतिशत बढ़कर 68,835 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि साल भर पहले उसने 63,610 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में किसी भी महीने की सर्वाधिक घरेलू बिक्री का भी रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री साल भर पहले की 50,010 इकाइयों की तुलना में 13.2 प्रतिशत बढ़कर 56,605 इकाइयों पर पहुंच गयी। इससे पहले कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री अक्टूबर 2018 की 52,001 इकाइयां थी। कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘अक्टूबर महीने की बिक्री ने पूरी कारोबारी धारणा के लिये सकारात्मक माहौल तैयार किया है। हालांकि अवधि के दौरान कंपनी का निर्यात साल भर पहले के 13,600 वाहनों से 10.1 प्रतिशत कम होकर 12,230 वाहनों पर आ गया।

दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों से मिले संकेतों की मदद से महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 46,558 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 45,433 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 45,588 ट्रैक्टर रही जो पिछले साल इसी माह में 44,646 ट्रैक्टर थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 970 इकाई रहा जो पिछले साल अक्टूबर की 787 इकाई के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के कृषि उपकरण विभाग के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि इस बार हमने अभूतपूर्व खुदरा मांग देखी है। यह थोक मांग से ज्यादा है। इसकी वजह खरीफ की फसल का अच्छा रहना और बाजार में नकदी उपलब्ध होना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement