नई दिल्ली। कोरोना संकट से निपटने के लिए ऑटो सेक्टर ने वेंटिलेटर बनाने के हाथ आगे बढ़ाया है और सरकार के साथ इस मामले पर बैठक की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करने हुए जानकारी दी है कि मारुति, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वेंटिलेटर बनाने के लिए मंत्रालय के साथ मुलाकात की है।
कंपनियों ने पहले ही वेंटिलेटर बनाने की योजना तय कर ली है। मारुति ने एक हेल्थकेयर कंपनी के साथ 10 हजार वेंटिलेटर बनाने का ऐलान किया है। वहीं पिछले हफ्ते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सिर्फ 7500 की लागत से वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप बनाने का ऐलान किया था।
ऑटो सेक्टर की कंपनियां लगातार संकट से निपटने के लिए नए नए उपायों पर काम कर रही हैं। फिलहाल सेक्टर की कई कंपनियां मास्क की सप्लाई तेज करने में लगी हुई हैं वहीं दूसरी अन्य कंपनियां भी अपने स्तर पर मदद कर रही हैं। ह्यूंडई ने साउथ कोरिया से 25 हजार टेस्ट किट मंगवाने का ऐलान किया है, जिससे कोरोना के मरीजों को तेजी से पता लगाया जा सके।