नई दिल्ली। मई का महीना ऑटो सेक्टर के लिए बेहतर साबित हुआ है। ऑटो क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में मई में दो अंक की वृद्धि दर्ज की गई। नए मॉडलों की पेशकश और बेहतर मानसून की उम्मीद में उपभोक्ता धारणा में सुधार से कार बाजार रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहा।
देश की प्रमुख कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की मई में घरेलू बाजार में बिक्री 10.6 फीसदी बढ़कर 1,13,162 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल इसी महीने में यह 1,02,359 इकाई रही थी। हुंडई मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 10.41 फीसदी बढ़कर 41,351 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2015 में 37,450 इकाई रही थी। रेनो इंडिया की बिक्री मई में दोगुना से अधिक होकर 8,343 इकाई की रही, जो एक साल पहले समान महीने में 3,601 इकाई रही थी। यूटिलिटी वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की मई माह की घरेलू बाजार की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 36,613 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने मंे 33,369 इकाई थी।
फोर्ड इंडिया की मई में कुल बिक्री में 47.5 फीसदी का जोरदार इजाफा हुआ और यह 17,279 इकाई रही। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 11,714 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 5,780 इकाई रही। वहीं माह के दौरान कंपनी ने 11,499 वाहनों का निर्यात किया।
अप्रैल में बिकने वाली टॉप 10 कारों में से सात मारूति की
दोपहिया खंड में बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री मई में 2.32 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,83,117 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 5,69,876 इकाई रही थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की मई माह में बिक्री 18.84 फीसदी वृद्धि के साथ 4,36,358 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 3,67,167 इकाई रही थी। रॉयल एनफील्ड की बिक्री मई में 37 फीसदी बढ़कर 48,604 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 35,354 इकाई रही थी।