Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Year End Sale: कार खरीदने के लिए दिसंबर है बेहतर महीना, ऑटो कंपनियां दे रही हैं हैवी डिस्‍काउंट के साथ अन्‍य ऑफर्स

Year End Sale: कार खरीदने के लिए दिसंबर है बेहतर महीना, ऑटो कंपनियां दे रही हैं हैवी डिस्‍काउंट के साथ अन्‍य ऑफर्स

दिसंबर ऐसा महीना है जब ईयर एंड सेल के दौरान अधिकांश ऑटो कंपनियां ग्राहकों को हैवी डिस्‍काउंट के साथ ही साथ कई अन्‍य आकर्षक ऑफर्स पेश करती हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : December 06, 2015 14:05 IST
Year End Sale: कार खरीदने के लिए दिसंबर है बेहतर महीना, ऑटो कंपनियां दे रही हैं हैवी डिस्‍काउंट के साथ अन्‍य ऑफर्स
Year End Sale: कार खरीदने के लिए दिसंबर है बेहतर महीना, ऑटो कंपनियां दे रही हैं हैवी डिस्‍काउंट के साथ अन्‍य ऑफर्स

नई दिल्‍ली। दिसंबर महीना कार खरीदने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। ये ऐसा महीना है जब ईयर एंड सेल के दौरान अधिकांश ऑटो कंपनियां ग्राहकों को हैवी डिस्‍काउंट के साथ ही साथ कई अन्‍य आकर्षक ऑफर्स पेश करती हैं। इस बार भी सभी कंपनियों ने ईयर एंड सेल के दौरान हैवी डिस्‍काउंट देना शुरू किया है। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, फोर्ड, निसान और टोयोटा जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को दिसंबर महीने के लिए स्‍पेशल ऑफर लेकर आई हैं। इन ऑफर्स के तहत कस्‍टमर्स को अलग-अलग मॉडल पर 30 हजार रुपए से लेकर 1.75 लाख रुपए तक की भारी बचत होगी। इतना ही नहीं, कंपनियां फ्री इंश्‍योरेंस और एक्‍सटेंडेट वारंटी भी दे रही हैं।

किस कंपनी का क्‍या ऑफर

December Car Offers

India-Tv-Paisa-Maruti-OfferDecember Offers by Maruti

India-Tv-Paisa-Hyundai-OffeDecember Offers by Hyundai

India-Tv-Paisa-Honda-OfferDecember Offers by Honda

India-Tv-Paisa-Nissan-OfferDecember Offers by Nissan

India-Tv-Paisa-Skoda-OfferDecember Offers by Skoda

मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को 30 से 62 हजार रुपए की बचत करने का मौका अलग-अलग मॉडल पर दे रही है। वहीं हुंडई अपने अलग-अलग मॉडल पर 44 से 70 हजार रुपए तक की सेविंग करने का अवसर उपलब्‍ध करवा रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी 60 से 1.75 लाख रुपए, शेवरले अधिकतम 75 हजार रुपए तक और फोर्ड अपनी गाडि़यों पर 44 से 62 हजार तक की बचत करने का मौका दे रही हैं। टोयोटा 30 से 50 हजार रुपए तक की बचत का ऑफर कर रही है।

 मारुति‍ का दि‍संबर सुपर सेवर ऑफर 

मारुति‍ सुजुकी का ‘दि‍संबर सुपर सेवर’ नाम का ऑफर है। ऑफर में कंपनी 62 हजार रुपए तक की बचत अपने ग्राहकों को ऑफर कर रही है। ऑफर 31 दि‍संबर तक चलेगा। इसके तहत वैगन आर पर 62,100 रुपए का और स्विफ्ट (डी) पर 26,500, अल्‍टो 800 पर 57,100, डिजायर डी पर 41,500 और रिट्ज डी पर 36,500 रुपए तक की सेविंग की जा सकती है।

हुंडई लाई है दि‍संबर डि‍लाइट

हुंडई दिसंबर डिलाइट नाम से अपना ऑफर लेकर आई है। इसमें कंपनी चुनिंदा मॉडलों पर जीरो डाउन पेमेंट और तीन साल की फ्री वारंटी का ऑफर भी दे रही है। हुंडई ईओन पर 44,000 रुपए, ग्रैंड आई10 पर 55,000 रुपए, आई 10 पर 50,000 रुपए, एक्‍सेंट पर 55,000 रुपए, वारना पर 65000 रुपए और इलेंटरा पर 60,000 रुपए तक की सेविंग कंपनी द्वारा ऑफर की जा रही है।

टोयोटा का रिमेंबर दिसंबर ऑफर

टोयोटा ने रिमेंबर दिसंबर नामक ऑफर पेश किया है। इसमें वि‍भि‍न्‍न मॉडलों पर 40 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक की बचत की जा सकती है। यह ऑफर 31 दि‍संबर, 2015 तक जारी रहेगा। कोरोला एलटिस पर 50,000, एटिओस लिवा पर 40,000, एटिओस पर 45,000, इन्‍नोवा पर 40,000 और एटिओस क्रॉस पर 45,000 रुपए तक की बचत होगी।

निसान का दिसंबर मैजिक ऑफर

निसान ने दिसंबर मैजिक नाम से ऑफर पेश किया है। इसके तहत कम ब्‍याज पर फाइनेंस के साथ ही भारी बचत दी जा रही है। निसान सनी पर 95,000, टेरानो पर 1.20 लाख रुपए और माइक्रा पर 60,000 रुपए तक की बचत करने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का न्यू ईयर ऑफर 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी कम कीमत पर कार बुक करने का ऑफर दिया है। कंपनी के मुताबि‍क, यह ऑफर 28 दि‍संबर तक जारी रहेगा। इसके तहत एक्‍सयूवी पर 60,000, बोलेरो पर 73,000, जाइलो पर 83,000, स्‍कॉर्पियो पर 98,000, क्‍वांटो पर 1 लाख और रेक्‍सटॉन पर 1.75 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है।

शेवरले की बड़ी डील और लकी ड्रॉ 

शेवरले भी नए साल में सबसे बड़ी डील लेकर आई है। कंपनी की ओर से 75 हजार रुपए तक की सेविंग करने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी 15 कस्‍टमर्स को लक्‍की ड्रॉ के जरि‍ए मुफ्त कार का ऑफर भी दे रही है। वहीं, 750 कस्‍टमर्स को 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक का कैशबैक जीतने का मौका भी मिलेगा। इस ऑफर में शेवरले की हाल ही में लॉन्‍च ट्रेलब्‍लेजर एसयूवी को शामि‍ल नहीं कि‍या गया है। सेल पर 75 हजार, बीट पर 76 हजार और क्रूज पर 1.38 लाख रुपए तक की बचत की जा सकती है ।

फोर्ड इंडि‍या का डि‍स्‍काउंट ऑफर 

फोर्ड इंडि‍या ने 44 हजार रुपए से 62 हजार रुपए तक की सेविंग का ऑफर दिया है। एक्‍सचेंज पर 25 हजार रुपए और नॉन फोर्ड कारों के एक्‍सचेंज पर 18,000 रुपए तक का बोनस मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लि‍ए 31 दि‍संबर तक बुकिंग करानी होगी। फि‍गो एस्‍पायर पर 62,000, ईकोस्‍पोर्ट पर 44,000 और न्‍यू फि‍गो पर 53,000 रुपए तक की बचत हासिल की जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail