Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब सभी डिजिटल लेन-देन पर लग सकता है टैक्‍स, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बनाई योजना

अब सभी डिजिटल लेन-देन पर लग सकता है टैक्‍स, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बनाई योजना

ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार की योजना सभी डिजिटल लेन-देन पर टैक्‍स लगाने की है। यह कदम टैक्स स्ट्राइक के तहत है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 11, 2017 17:53 IST
अब सभी डिजिटल लेन-देन पर लगेगा टैक्‍स, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ‘टैक्स स्ट्राइक’ की बनाई योजना
अब सभी डिजिटल लेन-देन पर लगेगा टैक्‍स, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ‘टैक्स स्ट्राइक’ की बनाई योजना

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार की योजना सभी डिजिटल लेन-देन पर टैक्‍स लगाने की है। यह कदम तेजी से विकसित हो रही डिजिटल अर्थव्यवस्था पर तथाकथित ‘टैक्स स्ट्राइक’ के तहत है। भारत भी दूसरे विकसित देशों की तर्ज पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहा है, ऐसे में इस बात की संभावना भी बढ़ जाती है कि आगे चलकर भारत सरकार भी ऑस्‍ट्रेलिया के नक्‍शेकदम पर चल सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में सरकार ऑस्ट्रेलिया के लगभग 7.37 अरब सालाना ऑनलाइन लेनदेन पर टैक्‍स लगाने में सक्षम नहीं है। मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि जैसे-जैसे ऑस्ट्रेलिया एक आधुनिक, नकदी रहित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, सरकार को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि टैक्‍स प्रणाली इसी अनुपात में ‘आधुनिक’ बनी रहे।

  • उन्होंने कहा कि गूगल तथा नेटफ्लिक्स पर टैक्‍स लगाने के बाद सरकार की नजर व्यापक ऑन-लाइन तथा डिजिटल मार्केटप्लेस पर है, ताकि सभी लोग अपने हिस्से का टैक्‍स अदा करें।
  • मॉरिसन ने कहा, केवल यही सुनिश्चित नहीं करना है कि टैक्‍स आधार व्यापक हो, बल्कि यह भी तय करना है कि यह आधुनिक भी हो।
  • उन्होंने कहा, यह पिछली किसी बात की आलोचना नहीं है, बल्कि आपको इस बात पर यकीन करना है कि यह डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ तालमेल रख रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे करते हैं ऑनलाइन फंड ट्रांसफर

online fund transfer

Fund1online fund transfer

Fund2online fund transfer

fund3online fund transfer

fund4online fund transfer

fund5online fund transfer

  • मॉरिसन ने कहा, डिजिटल अर्थव्यवस्था के बारे में बड़ी बात यह है कि यह स्वचालित है।
  • उन्होंने कहा कि वह मई में बजट पेश करने के दौरान टैक्‍स प्रणाली में बदलाव के प्रस्ताव रखेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement