Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अरबिंदो फार्मा ने रद्द की 420 करोड़ की डील, नहीं खरीदेगा क्रोनस फार्मा में 51% हिस्सेदारी

अरबिंदो फार्मा ने रद्द की 420 करोड़ की डील, नहीं खरीदेगा क्रोनस फार्मा में 51% हिस्सेदारी

क्रोनर फार्मा जेनेरिक पशु चिकित्सा उत्पादों का निर्माण एवं बिक्री करती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 21, 2021 9:26 IST
Aurobindo Pharma- India TV Paisa
Photo:FILE

Aurobindo Pharma

नयी दिल्ली। अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि क्रोनस फार्मा स्पेशलिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 420 करोड़ रुपये का उसका सौदा रद्द हो गया है। कंपनी ने गत 12 अगस्त को घोषणा की थी कि उसने हैदराबाद की क्रोनस फार्मा में नए इक्विटी शेयर खरीदने के लिए निश्चित समझौते किए हैं। 

Petrol Diesel Price: कच्‍चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट, पेट्रोल-डीजल को लेकर इंडियन ऑयल ने लिया फैसला

क्रोनर फार्मा जेनेरिक पशु चिकित्सा उत्पादों का निर्माण एवं बिक्री करती है। अरबिंदो फार्मा ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 9,50,59,963 इक्विटी शेयरों को 34.18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम के साथ कुल 420 करोड़ रुपये में खरीदकर 51 प्रतिशत स्वामित्व के अधिग्रहण के लिए क्रोनस के साथ बाध्यकारी समझौता किया था। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

इसके बाद एक नियामकीय सूचना में शुक्रवार को कंपनी ने कहा, "निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में उपरोक्त समझौतों को समाप्त करने को मंजूरी दे दी और दोनों पक्षों ने परस्पर सहमति के साथ समझौतों को समाप्त पर सहमति जताई है।" हालांकि, कंपनी ने प्रस्तावित सौदे को रद्द किये जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement