Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में लोग अब खूब सुन रहे हैं किताबें, ऑडियोबुक कंपनियों का जोर स्थानीय भाषाओं पर

भारत में लोग अब खूब सुन रहे हैं किताबें, ऑडियोबुक कंपनियों का जोर स्थानीय भाषाओं पर

स्वीडन ऑडियोबुक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टोरीटेल ने भारत में ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : May 24, 2021 10:38 IST
भारत में लोग अब खूब सुन...
Photo:FILE

भारत में लोग अब खूब सुन रहे हैं किताबें, ऑडियोबुक कंपनियों का जोर स्थानीय भाषाओं पर 

नयी दिल्ली। स्वीडन ऑडियोबुक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टोरीटेल ने भारत में ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है और वह स्थानीय भाषाओँ में अपने कंटेंट को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। स्टोरीटेल इंडिया के कंट्री प्रबंधक योगेश दशरथ ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान स्थानीय भाषा में कंटेंट की मांग बढ़ी है और यह लगातार बढ़ती जा रही है।

स्टोरीटेल दरअसल एक एप है जिसमें कहानियों को ऑडियोबुक्स के जरिये सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में प्लेटफार्म की शुरुआत हमने नवंबर 2017 में अंग्रेजी, हिंदी और मराठी भाषा से की थी। आज हम 12 भाषाओं में ऑडियोबुक्स दे रहे हैं। हमने ऑडियोबुक उद्योग के साथ मिलकर आगे बढे है और विशेष कर भारतीय भाषाओं में हम बहुत मजबूत हुए हैं।’’

कंपनी का व्यापार 20 देशों में फैला हुआ है और उसके वैश्विक स्तर पर 15 लाख से अधिक ग्राहक हैं। स्टोरीटेल ने हाल ही में स्पॉटीफाय के साथ भी साझेदारी की है। इस साझेदारी के जरिये स्पॉटीफाय के उपयोगकर्ता स्टोरीटेल पर ऑडियोबुक्स सुन सकते हैं। स्टोरीटेल सदस्यता शुल्क (सब्सक्रिप्शन) 149 रुपये से शुरू होता है।

असीमित सदस्य्ता प्लान का शुल्क 299 रुपये है जिसमे अंग्रेजी समेत सभी 11 भाषाओं में ऑडियोबुक्स को सुना जा सकता है। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement