वॉशिंगटन। टेलीकॉम प्रमुख AT&T मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी Time Warner को खरीदने की बातचीत के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदे का अनुमान 80 अरब डॉलर आंका जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इस सौदे के बाद मीडिया और इंटरनेट के क्षेत्र में एक नए दिग्गज का जन्म होगा।
वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक यह सौदा इस हफ्ते के अंत तक होने की संभावना है। इस सौदे के बाद एटीएंडटी का वायरलेस, ब्रॉडबैंड और सेटेलाइट टीवी ब्रांड्स का टाइम वार्नर के एंटरटेनमेंट कारोबार, जिसमें केबल नेटवर्क जैसे टीएनटी, टीबीएस, सीएनएन, एचबीओ चैनल, वार्नर ब्रदर्स फिल्म और टीवी स्टीडियो शामिल हैं, के साथ एकीकरण हो जाएगा।
भारतीय स्टार्टअप्स सेक्टर में शुरू हुआ अधिग्रहण का खेल, 2016 में विलय और अधिग्रहण में हुआ 35% इजाफा
- इससे पहले एप्पल ने टाइम वार्नर को खरीदने के लिए बातचीत शुरू की थी, लेकिन यह बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी।
- यह सौदा मीडिया और टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर के मिलन का एक मील का पत्थर साबित होगा।
- इससे पहले कॉमकास्ट कॉर्प ने 2011 में एनबीसी यूनीवर्सल का अधिग्रहण कर केबल इंडस्ट्री में सबसे बड़ा सौदा किया था।
- इसके बाद एटीएंडटी और टाइम वार्नर के बीच सौदा कंटेंट और डिस्ट्रीब्यूशन का सबसे बड़ा सौदा होगा।
- टाइम वार्नर का मार्केट कैपिटालाइजेशन 72 अरब डॉलर है।
- एटीएंडटी का मार्केट कैपिटालाइजेशन 226 अरब डॉलर है। नई कंपनी का मार्केट कैपिटालाइजेशन 298 अरब डॉलर होगा।