Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ATM मशीन से ग्राहक को मिले 500 रुपए के एक तरफ से कोरे नोट, शिकायत करने पर बैंक ने बदले 

ATM मशीन से ग्राहक को मिले 500 रुपए के एक तरफ से कोरे नोट, शिकायत करने पर बैंक ने बदले 

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक ATM से एक ग्राहक को 500 रुपए के दो नोट एक तरफ से बिना छपे यानी कोरे प्राप्त हुए हैं। शिकायत करने पर बैंक ने ऐसे नोट बदल दिए।

Manish Mishra
Updated on: January 12, 2017 14:52 IST
ATM मशीन से ग्राहक को मिले 500 रुपए के एक तरफ से कोरे नोट, शिकायत करने पर बैंक ने बदले - India TV Paisa
ATM मशीन से ग्राहक को मिले 500 रुपए के एक तरफ से कोरे नोट, शिकायत करने पर बैंक ने बदले 

नई दिल्‍ली। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक ATM से एक ग्राहक को 500 रुपए के दो नोट एक तरफ से बिना छपे यानी कोरे प्राप्त हुए हैं। बैंक के ग्राहक हेमंत सोनी ने गत मंगलवार को जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सेगांव ग्राम में स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के ATM से 1,500 रुपए निकाले तो उसमें से उसे 500 रुपए के दो नोट एक तरफ से कोरे अर्थात बिना छपे मिले। इसके पहले मध्य प्रदेश के ही श्योपुर में 2000 के ऐसे नोट सामने आए थे, जिसमें से गांधीजी की तस्वीर गायब थी।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के बाद छापे गए नए नोटों की जानकारी देने से RBI ने किया इनकार, RTI से हुआ खुलासा

सोनी ने बताया

SBI के ATM से निकले 500 रुपए के तीन नोटों में से दो नोट एक तरफ तो सही छपे थे लेकिन दूसरी ओर छपे हुए ही नहीं थे।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए क्‍या होता है ATM पर लिखे नंबरों का मतलब 

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर RBI का जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर प्रधानमंत्री को बुला सकती है लोकलेखा समिति

बैंक में शिकायत करने पर बदले गए नोट

  • उन्होंने कहा कि कल बैंक में इसकी शिकायत की गई।
  • उसके बाद बैंक ने छपाई में खामी वाले 500 रुपए के दोनों नोट बदलकर दूसरे नोट उन्हें दिए।
  • SBI की सब्जी मंडी स्थित मुख्य शाखा के उपप्रबंधक ने इस मामले में कहा कि नोट छपाई की गलती से यह हुआ है।
  • उपभोक्ता को नोट बदल कर दिए गए हैं। अब ATM में नोट डालने से पहले उन्हें चेक किया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement