Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ATF की कीमत में हुआ 7.5 प्रतिशत का बड़ा इजाफा, एक महीने में 20544 रुपए महंगा हुुुुआ व‍िमान ईंधन

ATF की कीमत में हुआ 7.5 प्रतिशत का बड़ा इजाफा, एक महीने में 20544 रुपए महंगा हुुुुआ व‍िमान ईंधन

बुधवार को देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने पूर्व स्तर पर ही बने हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में दोनों ईंधन के दाम पूर्व स्तर पर स्थिर रहे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 01, 2020 10:37 IST
Covid-19 is far from over, says  Dr Tedrosgoo
Photo:GOOGLE

ATF price hiked by 7.5 pc; petrol, diesel rates unchanged for 2nd straight day

नई दिल्‍ली। विमानन ईंधन (एटीएफ) की कीमत में बुधवार को तेल विपणन कंपनियों ने 7.5 प्रतिशत का इजाफा किया है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। एटीएफ की कीमतों में एक महीने के भीतर यह तीसरी वृद्धि है। तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्‍य अधिसूचना के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत 2922.94 रुपए या 7.48 प्रतिशत प्रति किलोलीटर बढ़कर 41,992.81 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।

एक महीने के भीतर यह तीसरी मूल्‍यवृद्धि है। इससे पहले एक जून को एटीएफ के दाम में रिकॉर्ड 56.6 प्रतिशत (12,126.75 रुपए प्रति किली) की वृद्धि की गई थी। इसके बाद 16 जून को एटीएफ की कीमत 5,494.5 रुपए (16.3 प्रतिशत) प्रति किली बढ़ाई गई थी।  इस तरह एक महीने में ही व‍ि‍मान ईंधन के दाम में 20544.19 रुपए प्रति क‍ि‍लोलीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

बुधवार को देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने पूर्व स्‍तर पर ही बने हुए हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी में दोनों ईंधन के दाम पूर्व स्‍तर पर स्थिर रहे। इससे पहले कंपनियों ने सोमवार को डीजल के दाम को 13 पैसे और पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

बुधवार को दिल्‍ली में पेट्रोल का दाम 80.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.53 रुपए प्रति लीटर रहा। पिछले तीन सप्ताह में डीजल के दाम में कुल मिलाकर 11.14 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 80.53 रुपए प्रति लीटर पर रहा।

पेट्रोल, डीजल के दाम में राज्यों में अंतर होता है क्योंकि हर राज्य में ईंधन पर लगने वाले बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर अलग-अलग है। मुंबई में भी पेट्रोल का दाम 87.19 रुपए लीटर और डीजल का दाम 78.83 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। गत 7 जून के बाद से जहां डीजल के दाम लगातार 22 दिनों तक बढ़े हैं। वहीं पेट्रोल के दाम 21 दिन बढ़े हैं। बीच में रविवार को एक दिन पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.17 रुपए और डीजल के दाम में 11.14 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement