गुवाहाटी। अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए दिलचस्प साबित होगी। दरअसल, असम के एक चाय बगान द्वारा उत्पादित गोल्ड स्पेशल ग्रेड की एक विशिष्ट चायपत्ती गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र में रिकॉर्ड 39,001 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकी है। केंद्र के स्रोतों ने बताया कि मनोहारी टी इस्टेट द्वारा उत्पादित विशिष्ट गोल्ड ग्रेड चायपत्ती कल नीलामी के लिए आयी और इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
यह चाय गुवाहाटी की एक दलाल कंपनी द्वारा नीलामी में लायी गयी थी तथा इसे शहर की ही एक कंपनी ने दिल्ली एवं अहमदाबाद के उपभोक्ताओं के लिए इसे खरीदा है।
मनोहारी टी इस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने कहा कि शुद्ध 24 कैरट सोना के दानों की तरह दिखने वाली इन विश्वस्तरीय चाय पत्तियों के उत्पादन में टी इस्टेट में काफी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है।