नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE के सीईओ ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद भारतीय बैंकिंग सेक्टर की कमजोरी को लेकर कही जा रही बातों तो अफवाह बताया है, अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान आशीष चौहान ने कहा कि घोटाले की वजह से भारतीय बैंकिंग सेक्टर के फंसने की बातें अफवाह फैलाने से ज्यादा और कुछ नहीं है, आशीष ने कहा कि भारत का बैंकिंग सेक्टर काफी मजबूत है और पंजाब नैशनल बैंक घोटाले की जो रकम है वह देश के बैंकों का सिर्फ 3 दिन का ब्याज है।
पंजाब नैशनल बैंक में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजली जेम्स के मेहुल चौकसी पर 13000 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप है, घोटाले को लेकर इन दोनो कारोबारीयों के खिलाफ जांच चल रही है और दोनो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। इस घोटाले की वजह से देश की बैंकिंग व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।