Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel, LG, Snapdeal के विज्ञापन है भ्रामक, ASCI ने विज्ञापनों के खिलाफ मिली 214 शिकायतों को सही पाया

Airtel, LG, Snapdeal के विज्ञापन है भ्रामक, ASCI ने विज्ञापनों के खिलाफ मिली 214 शिकायतों को सही पाया

ASCI ने भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ मार्च में मिली शिकायतों में से 214 को सही पाया। इनमें Bharti Airtel, LG , स्नैपडील और एशियन पेंट्स शामिल हैं।

Ankit Tyagi
Updated on: June 06, 2017 10:16 IST
Airtel, LG, Snapdeal के विज्ञापन है भ्रामक, ASCI ने विज्ञापनों के खिलाफ मिली 214 शिकायतों को सही पाया- India TV Paisa
Airtel, LG, Snapdeal के विज्ञापन है भ्रामक, ASCI ने विज्ञापनों के खिलाफ मिली 214 शिकायतों को सही पाया

नई दिल्ली। विज्ञापन क्षेत्र के निगरानीकर्ता भारतीय विग्यापन मानक परिषद ASCI ने भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ मार्च में मिली शिकायतों में से 214 को सही पाया है। इनमें भारती एयरटेल, एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स, स्नैपडील और एशियन पेंट्स शामिल हैं।#WWDC : Apple ने लॉन्‍च किए iMac और MacBook समेत ये छह नए प्रोडक्‍ट, जानिए कीमत और खासियत

Airtel, LG, Snapdeal के विज्ञापन है भ्रामक

परिषद ने बताया कि मार्च में उसकी उपभोक्ता शिकायत परिषद सीसीसी को कुल 280 शिकायतें मिली जिसमें से स्वास्थ्य क्षेत्र की 175, शिक्षा क्षेत्र की 21, खाद्य एवं पेय क्षेत्र की सात और अन्य 11 शिकायतों को सही पाया गया। सीसीसी ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के तीन विज्ञापनों को भ्रामक पाया। इसी प्रकार एलजी के एयरकंडीशन के विग्यापन, स्नैपडील के कीमत की गलत जानकारी देने वाले एक विज्ञापनों और एशियन पेंट्स के एक विज्ञापनों को भ्रामक पाया है। यह भी पढ़े: Step by Step Guide : दुर्घटना होने पर थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस क्‍लेम करने का यह है आसान तरीका

प्रतिबंध लगाने की सिफारिश
अधिक चिकनाई, चीनी और नमक वाली खाने पीने की चीजें बनाने वालों पर पैनी निगाहें। खाद्य नियामक एफएसएसएआई की एक समिति ने ऐसे उत्पादों पर कर लगाने, ठप्पा लगाने के नियम कठोर करने और बच्चों के कार्यक्रमों के दौरान इनके विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने जैसे तमाम उपायों की सिफारिश की है। यह भी पढ़े: Air India को पूरी तरह बेचने के पक्ष में सरकार, वित्त मंत्री ने गिनाए निजीकरण के कारण

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement