Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पतंजलि के कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन निराधार, भ्रामक: ASCI

पतंजलि के कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन निराधार, भ्रामक: ASCI

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने योगगुरू बाबा रामदेव प्रायोजित पतंजलि आयुर्वेद की खिंचाई की है और कहा है कि उसके विज्ञापन भ्रामक हैं।

Surbhi Jain
Published on: July 05, 2016 12:48 IST
पतंजलि के कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन निराधार, भ्रामक: ASCI- India TV Paisa
पतंजलि के कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन निराधार, भ्रामक: ASCI

नई दिल्ली: भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने योगगुरू बाबा रामदेव प्रायोजित पतंजलि आयुर्वेद की खिंचाई की है और कहा है कि उसके विज्ञापन भ्रामक और प्रतिस्पर्धी फर्मों के उत्पादों पर आक्षेप करने वाले हैं।

ASCI ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद अपने विज्ञापनों में अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के उत्पादों का अनुचित तरीके से अपमान करती है।

उपभोक्ता शिकायत परिषद (CCC) ने पाया कि पतंजलि ने अपने कच्ची घानी सरसों तेल के विज्ञापन में दावा किया है कि उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की ओर से बेचे जा रहे सरसों का तेल सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्रक्रिया से निकाला गया तेल मिलावटी है और इसमें न्यूरोटॉक्सिन हैक्जेन है। विज्ञापन में इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

विज्ञापन विनियामक ने पतंजलि के विज्ञापन में उत्पाद के बारे में दावों को बहुत बढ़चढ़ा कर किया गया भ्रामक दावा करार दिया है। इसने कहा है कि पातंजलि यह भी साबित नहीं कर पाया कि उसके प्रतिस्पर्धियों के महंगे रसों में फुलों का गूदा कम है। नियामक परिषद ने विज्ञापनों के बारे में ये टिप्पणियां अप्रैल 2016 की अपनी सूची में कही हैं। इस सूची में विभिन्न कंपनियों के खिलाफ 67 शिकायतों को सही करार दिया गया है।

विज्ञापन परिषद ने कहा है कि पतंजलि के दुग्धामृत, दंत कांति अन्य उत्पादों के दावे को भी पुष्ट नहीं किया गया है। इस बारे में पतंजलि के एक प्रवक्ता ने कहा कि इकाई इसके ब्योरों का अध्यान कर रही है और इसपर अपने कानूनी विभाग से बात कर रही हैं।

परिषद ने इसके अलावा निसान मोटर्स के सनी कार के विज्ञापन के खिलाफ भी टिप्पणियां की हैं जिसमें यातायात के कई नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसी तरह अपोलो टायर के विज्ञापन में स्कूटर को फुटपाथ पर चलाते दिखाया गया है।

ASCI से टाटा मोटर्स के सिग्ना वाणिज्यिक वाहन, रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिलायंस जियो इंफोकॉम, सुजुकी मोटरसाइकिल की सुजुकी जिक्सर इत्यादि के विज्ञापनों की भी खिंचाई की है।

यह भी पढ़ें- पतंजलि ने कोलगेट को छोड़ा पीछे अब P&G और यूनीलिवर को दे रही है चुनौती

यह भी पढ़ें- पतंजलि जल्‍द लॉन्‍च करेगा ऑनलाइन आयुर्वेदिक कंसलटेशन प्‍लेटफॉर्म

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement