नई दिल्ली। RBI 2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करने जा रहा है और इसने इसकी विशेषताएं भी प्रकाशित की हैं। इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पटलों में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा। पिछले हिस्से पर मुद्रण वर्ष ‘2016’ अंकित होगा । इस नए मूल्यवर्ग में पृष्ठ भाग पर मंगल-यान का चित्र होगा। बैंकनोट का मूल रंग मैजेंटा है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक इस बैंकनोट में नैनो चिप होने की बात RBI द्वारा दी गई जानकारी में नहीं है।
यह भी पढ़ें : नहीं हो परेशान! अगले 60 घंटे तक आप इन जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है 500 और 1000 रुपए का नोट
तस्वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट
Rs 500 and 1000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
ये होंगी नए 2000 के बैंकनोट की विशेषताएं
अगला हिस्सा
- मूल्यवर्ग ‘2000’ सहित आरपार मिलान मुद्रण।
- मूल्यवर्ग ‘2000’ सहित लेटेंट प्रतिमा।
- देवनागरी लिपि में ‘2000’ अंक।
- बीच में महात्मा गांधी की प्रतिमा।
- बैंकनोट के बायीं तरफ पर माइक्रो लेटर ‘RBI’ व ‘2000’।
- बारीयुक्त सुरक्षा धागा, जिसमेंं प्रकाशीय रंग परिवर्तन स्याही में मुद्रित भारत, RBI, व ‘2000’ होंगे।
- बैंकनोट को तिरछा कर देने सुरक्षा धागा हरे से नीले रंग में परिवर्तित होगा ।
- बायींं तरफ गारंटी खंड, गवर्नर के हस्ताक्षर सहित वचन –खंड और भारतीय रिज़र्व बैंक का चिह्न।
- निचली बायीं तरफ प्रकाशीय रंग परिवर्तन स्याही में (हरा से नीला रंग) मूल्यवर्ग 2000 सहित रुपया का चिन्ह।
- दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ का चिन्ह, महात्मा गांधी की प्रतिमा व इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटर-मार्क।
- ऊपरी बायींं तथा निचली दायींं तरफ संख्या पैनेल में बाएंं से दायींं ओर बढ़ते आकार के अंक।
यह भी पढ़ें : 500 और 1000 के नोट बंद होने से कालाधन वाले परेशान, पॉलिटिकल फंडिंग में आएगी ट्रांसपेरेंसी : जेटली
कमजोर दृष्टि के व्यक्तियों के लिए
- महात्मा गांधी की प्रतिमा, अशोक स्तम्भ चिह्न, ब्लीड रेखाएँ, और पहचान चिह्न उभारदार मुद्रण में होगा ।
- दाहिनी तरफ उभारदार मुद्रण में 2000 सहित आयत।
- बायी और दाहिनी तरफ उभारदार मुद्रण में सात तिरछी ब्लीड रेखाएँ।
पिछला हिस्सा
- बायींं तरफ पर बैंकनोट का मुद्रण वर्ष
- घोष वाक्य सहित स्वच्छ भारत चिह्न
- मध्य में भाषा पटल
- मंगल-यान का चित्र
- देवनागरी लिपि में मूल्यवर्ग संख्या ‘2000’