Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फाइनेंस सेक्टर की 5वी सबसे शक्तिशाली महिला बनीं अरुंधति भट्टाचार्य

फाइनेंस सेक्टर की 5वी सबसे शक्तिशाली महिला बनीं अरुंधति भट्टाचार्य

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को फोर्ब्स पत्रिका ने वित्त क्षेत्र की पांचवी सबसे शक्तिशाली महिला बताया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : June 07, 2016 21:20 IST
फाइनेंस सेक्टर की 5वी सबसे शक्तिशाली महिला बनीं अरुंधति भट्टाचार्य, फोर्ब्स लिस्ट में पिछले साल थीं 10वे नंबर पर
फाइनेंस सेक्टर की 5वी सबसे शक्तिशाली महिला बनीं अरुंधति भट्टाचार्य, फोर्ब्स लिस्ट में पिछले साल थीं 10वे नंबर पर

मुंबई। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को फोर्ब्स पत्रिका ने वित्त क्षेत्र की पांचवी सबसे शक्तिशाली महिला बताया है। स्टेट बैंक ने एक बयान में बताया कि पिछले साल के मुकाबले अरूंधति पांच स्थान ऊपर चढ़कर इस साल सूची में पांचवे स्थान पर रही हैं।

इसके अलावा फोर्ब्स की विश्व की सौ सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भी उन्हें 25वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सूची में उद्यमी, निवेशक, वैज्ञानिक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इत्यादि क्षेत्रों में काम करने वाली शीर्ष महिलाओं के नाम संकलित किए गए थे।

विलय का विरोध करने वाले कर्मचारियों से बातचीत के बाद आशंका दूर हो जाएगी अरुंधति

स्टेट बैंक समूह की अध्यक्ष अरंधति भट्टाचार्य ने कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का भारतीय स्टेट बैंक में विलय करने का विरोध करने वाले कर्मचारियों से बातचीत के बाद उनके मन से डर निकल जाएगा। भट्टाचार्य ने कहा कि विलय को मंजूरी सरकार को देनी है, मंजूरी मिलने के बाद स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की भारतीय स्टेट बैंक में विलय की प्रक्रिया में है और इसमें एक साल तक का समय लगेगा। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बैंक से हर साल करीब दस से तेरह हजार कर्मचारी सेवानिवृत होते है ऐसे में छंटनी का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि विरोध कर रहे कर्मचारियों के मन में डर है लेकिन जब बैठकर बात करेंगे तो उनके मन से यह डर दूर हो जाएगा।

भट्टाचार्य ने कहा कि बैंकों के डूबते कर्ज को कम करने और आर्थिक सुधार के काम को आगे बढ़ाने की जरूरत है यह कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जन धन योजना के तहत पचास से साठ हजार खाते खुल रहे है लेकिन इन खातों में लेन देन भी हो और खाताधारक अन्य बैंकिग योजनाओं का भी फायदा उठाए इसकी जरुरत है।

यह भी पढ़ें- सरकार SBI और उसके सहयोगी बैंकों के विलय को जल्द देगी मंजूरी, भारतीय महिला बैंक का नाम भी शामिल

यह भी पढ़ें- SBI बना भुगतान मशीन नेटवर्क से सबसे ज्‍यादा दुकान जोड़ने वाला बैंक, दूसरे स्‍थान पर है HDFC

यह भी पढ़ें- US में भारतीय महिलाओं ने अपने दम पर खड़ा किया कारोबार, फोर्ब्‍स की सफल महिलाओं की सूची में शामिल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail