नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली 10 दिन की अमेरिका यात्रा पर मंगलवार को रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आईएमएफ–वर्ल्ड बैंक की बैठक में भाग लेंगे, नशीली दवाओं की समस्या पर संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे और निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे। अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में जेटली आईएमएफ-विश्वबैंक की सालाना बैठक में हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने कहा कि अपने वाशिंगटन प्रवास के दौरान वित्त मंत्री अमेरिकी सरकार के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। आईएमएफ-विश्वबैंक की बैठक में वैश्विक आर्थिक स्थिति का जायजा लिया जाएगा जिसमें सुधार के संकेत दिखना बाकी है।
आईएमएफ ने जनवरी में वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट में 2016 के लिए ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान 3.6 फीसदी से घटाकर 3.4 फीसदी कर दिया था। 2017 के लिए अनुमान 3.8 फीसदी से घटाकर 3.6 फीसदी कर दिया। आईएमएफ- वर्ल्ड बैंक की सालाना बैठक में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम भी हिस्सा लेंगे जेटली 17 अप्रैल न्यूयार्क जाएंगे।
अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे चरण में वह 19 अप्रैल को ग्लोबल स्तर पर नशीली दवाओं की समस्या के संबंध में संयुक्त राष्ट्र में एक सत्र को संबोधित करेंगे। न्यूयार्क में जेटली कारोबारी समुदाय और निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। वित्त मंत्री भारत को आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर पेश करेंगे और भारत के पहले सॉवरेन वेल्थ फंड, राष्ट्रीय निवेश एवं बुनियादी ढांचा कोष (एनआईर्आईएफ) के लिए वित्तपोषण की संभावना भी तलाशेंगे।