Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अवैध खाते रखने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार, पनामा दस्तावेजों की जानकारी का होगा ITR से मिलान

अवैध खाते रखने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार, पनामा दस्तावेजों की जानकारी का होगा ITR से मिलान

अरुण जेटली ने एक बार फिर कहा कि विदेशों में अवैध खाते रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिनके नाम है उन्हें आयकर विभाग ने पहले ही नोटिस भेज दिए हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : May 05, 2016 9:34 IST
अवैध खाते रखने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार, पनामा दस्तावेजों की जानकारी का होगा ITR से मिलान
अवैध खाते रखने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार, पनामा दस्तावेजों की जानकारी का होगा ITR से मिलान

फ्रैंकफर्ट। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर कहा कि विदेशों में अवैध खाते रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पनामा दस्तावेजों में जिन लोगों के नाम है उन्हें आयकर विभाग ने पहले ही नोटिस भेज दिए हैं, जो जवाब आएंगे उनका मिलान आयकर रिटर्न के साथ किया जाएगा। इससे उनकी वैध अथवा अवैध होने का पता चल सकेगा।

जेटली ने कहा, आयकर विभाग ने उन सभी लोगों को नोटिस भेजा है जिनके नाम अब तक इसमें (पनामा दस्तावेजों) में आए हैं। अब उन लोगों से जवाब मिलेगा और उसके आधार पर ही विभाग यह तय करेगा कि कौन से खाते और संपत्तियों वैध हैं और कौन से अवैध रूप से रखी गई हैं। पनामा के दस्तावेजों में किए गए खुलासे की जांच के लिए सरकार ने विभिन्न एजेंसियों का एक समूह गठित किया है।

पनामा में पिछले माह जारी दस्तावेजों में अनेक भारतीय उद्योगपतियों, कलाकारों और प्रमुख अभिनेताओं सहित करीब 500 भारतीय की सूची जारी की गई है जिनके कथित तौर पर विदेशी कंपनियों में धन निवेश किया है। पनामा को कर चोरी के लिहाज से बेहद अनुकूल स्थान माना जाता है। वित्त मंत्री यहां एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की सालाना आम बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। पनामा दस्तावेज के सवाल पर उन्होंने कहा, जिनके नाम हैं उनके जवाब को उनके कर रिटर्न और कर रिकार्ड से मिलान किया जायेगा। इसमें जो वैध नहीं पाये जायेंगे उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement