Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जेटली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल से मुलाकात की, व्यापार पर हुई चर्चा

जेटली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल से मुलाकात की, व्यापार पर हुई चर्चा

अरुण जेटली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात कर भारतीय अर्थव्यवस्था की 7.6 फीसदी से अधिक ग्रोथ दर्ज करने की क्षमता का जिक्र किया।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : March 31, 2016 14:40 IST
जेटली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल से की मुलाकात, कहा भारत में 7.6 फीसदी ग्रोथ पाने की क्षमता
जेटली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल से की मुलाकात, कहा भारत में 7.6 फीसदी ग्रोथ पाने की क्षमता

मेलबर्न। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से मुलाकात की। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की 7.6 फीसदी से अधिक ग्रोथ दर्ज करने की क्षमता और दोनों देशों के बीच बेहतर आर्थिक आदान-प्रदान की बड़ी गुंजाइश का जिक्र किया। कैनबरा में बैठक के दौरान टर्नबुल ने भारत के साथ नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र में सहयोग में रुचि जाहिर की जिसमें ऑस्ट्रेलिया की विशेषज्ञता है।

जेटली ने टर्नबुल को भारत आने का आमंत्रण भी दिया। वित्त मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री मैटियास कॉर्मैन से भी मुलाकात की। जेटली गुरुवार सुबह सिडनी में दो दिन के प्रवास के बाद ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पहुंचे। सिडनी में उन्होंने मेक इन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन किया। वित्त मंत्री आज ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी में के आर नारायणन व्याख्यानमाला के तहत व्याख्यान भी देंगे।

जेटली के भाषण में वित्तीय समावेश को बढ़ाने, गरीब कम करने और जनता की बेहतर भागीदारी के जरिए रोजगार सृजन के संबंध में सरकार की नीतियों का ब्योरा होगा। शाम में जेटली कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भी भाग लेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में रहने वाले भारतीय समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement